Gunjan dangwal Songs: उत्तराखंड के संगीत जगत में कम उम्र में पहचान बनाने वाले लोकप्रिय गायक एवं संगीतकार गुंजन डंगवाल की सड़क हादसे में मौत
उत्तराखंड सुप्रसिद्ध गीत चैता की चैतवाल से अपनी पहचान बनाने वाले गुंजन डंगवाल का जन्म 04/09/1996 को राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के अखोडी गांव मे हुआ था। बता दें कि गुंजन के पिता कैलाश डंगवाल शिक्षक हैं तथा माता सुनीता डंगवाल भी एक शिक्षिका है। गुंजन का एक छोटा भाई श्रीजन डंगवाल जो निर्देशन मे अपना करियर बना रहा है। गुंजन की हाई स्कूल तक की पढ़ाई नई टिहरी कॉन्वेंट स्कूल से हुई तथा इंटर तक की पढ़ाई मॉडल इंटरनेशनल स्कूल से पूर्ण हुई। इसके पश्चात संगीत विशारद के साथ योग्यता प्राप्त की,तथा जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल से बीटेक की पढ़ाई की।(Gunjan dangwal Songs)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: युवा संगीतकार गुंजन डंगवाल की सड़क हादसे में मौत, GUNJAN DANGWAL ACCIDENT
गुंजन उत्तराखंड के लोकप्रिय ,संगीतकार, गायक, और संगीत निर्देशक थे। गुंजन को अपने फॉग म्यूजिक के साथ पहाड़ी गाने बनाने के लिए जाना जाता था। गुंजन की मौत से उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति हुई है। वर्ष 2017 मे चैता की चेतवाली की धूम उत्तराखंड के घर घर मे थी । इस गीत में गुंजन ने संगीत दिया था। गुंजन डंगवाल उत्तराखंड संगीत जगत का ऐसा हुनर थे कि वह जो म्यूजिक बनाते वो दिल मे उतर जाता था, फ्योलड़िया , नंदू मामा की स्याळी, ना जाने कितने गाने जिनका म्यूजिक जब लोगो के कानो मे पडा तो गुंजन लोगो के बीच अपनी पहचान बनाते चले गए। अभी गुंजन ऐकापेला -3 बना रहे थे। आज सुबह चंडीगढ़ जाते हुये सड़क हादसे मे गुंजन डंगवाल हम सभी को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। ये उत्तराखंड म्यूजिक इडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है ।