Haldwani divert route plan today: हल्द्वानी काठगोदाम गोला पुल रहेगा एक हफ्ते बंद, लोगों को उठानी पड़ेगी परेशानी, प्रशासन ने की सहयोग की अपील..
Haldwani divert route plan today: राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां…हल्द्वानी काठगोदाम तथा गौलापार की ओर जाने वाले लोगों के लिए एक बेहद आवश्यक है। बताया गया है कि 27 अगस्त से दो सितंबर तक हल्द्वानी, काठगोदाम और गौलापार को जोड़ने वाले पुल से यात्रा प्रतिबंधित की गई है। जिस कारण अब स्थानीय लोगों एवं अन्य यात्रियों को इन क्षेत्रों में वैकल्पिक मार्ग से होते हुए जाना पड़ेगा। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: यात्री ध्यान दें, सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में हुआ बदलाव
Kathgodam divert route plan today आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 रामपुर काठगोदाम अनुभाग के गौला ब्रिज के मरम्मत कार्य के चलते 27 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक रूट डायवर्जन किया गया है।उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 के 92.750 किलोमीटर पर गौला ब्रिज में मरम्मत कार्य के लिए 6 दिवसों अर्थात 2 सितंबर 2024 तक रूट डायवर्जन किया जाएगा जिसके चलते 27 अगस्त से 2 सितंबर तक काठगोदाम गौला ब्रिज रूट बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन
1) पर्वतीय क्षेत्र से गौलापार, बरेली रोड, रामपुर रोड व चोरगलिया रोड की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन नारीमन तिराहा से कालटैक्स तिराहा, हाइडिल होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
2) बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी छोटे वाहन तीनपानी बाइपास तिराहा से मंडी तिराहा व मंगलपड़ाव होते हुए नैनीताल रोड की ओर प्रस्थान करेंगे।
3) रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन टीपीनगर तिराहा से आइटीआइ तिराहा व सिंधी चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
4) चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन खेड़ा चौराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा व तीनपानी तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य स्थानों को जाएंगे।
5) खेडा, कुंवरपुर, कालीचौड़ आदि से काठगोदाम को जाने व आने वाले सभी वाहन खेड़ा चौराहा से गौलापुल होते हुए बनभूलपुरा से अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
6) गौलापार रोड से हैड़ाखान को जाने वाले सभी वाहन काठगोदाम थाना वन बैरियर से होते हुए रवाना होंगे।