Haldwani traffic Divert route plan today: कालाढूंगी चौराहे से नैनीताल बैंक तिराहे तक रहेगी नो एंट्री, रूट हुआ डायवर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें पूरी खबर….
Haldwani traffic Divert route plan today
हल्द्वानी के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां.. यदि आप भी नौकरी पेशा है या फिर सोमवार 15 जुलाई को अपने वाहनों से बाजार की ओर निकलने की सोच रहे हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। दरअसल रोडवेज से लेकर सरस मार्केट तक सड़क चौड़ीकरण हेतु विधुत पोलों की शिफ्टिंग एवं वृक्षों के पातन के मद्देनजर सोमवार 15 जुलाई को कालाढूंगी चौराहे से नैनीताल बैंक तिराहे तक नो एंट्री रहेंगी। हालांकि इस दौरान सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए हल्द्वानी पुलिस ने ट्रेफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। पुलिस द्वारा जारी किया गया यह डायवर्जन प्लान दिनांक 15.07.2024 समय 10:00 बजे से समाप्ति तक रहेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather Update: उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी रहें सावधान!!
घर से निकलने से पहले जरूर देख लें नया ट्रेफिक डायवर्जन रूट प्लान, सोमवार को इसी के तहत सड़क पर दौड़ेंगे वाहन haldwani traffic plan today:-
1)बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहन तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर रवाना होंगे।
2) रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से वाया गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर जाएंगे।
3) बरेली रोड से आने वाली सभी रोडवेज बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये वाया गोलापुल से ताज चौराहा होते हुये रोडवेज स्टेशन जाएंगी।
4) इसी तरह बरेली रोड से आने वाली सभी निजी बसें तीनपानी बाई होते हुए वाया काठगोदाम से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगी।
5) रामपुर रोड से आने वाले वाली सभी रोडवेज बसे शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से वाया गौलापुल से ताज चौराहा होते हुये रोडवेज स्टेशन पहुंचेगी।
6) इसी तरह रामपुर रोड से आने वाली सभी निजी बसें शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से वाया तीनपानी बाई तिराहा हुये काठगोदाम की रवाना होंगी।
7) बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले सभी रोडवेज बसे सिन्धी चौराहा से मंगलपड़ाव होते हुये अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का मामला हवा में लटका एक मकान बन रहा काम में रोड़ा
8) सितारगंज / चोरगलिया रोड से आने समस्त बड़े यात्री वाहन वाया गोलापुल, ताज चौराहा, रोडवेज पूर्वी गेट होते हुये अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
9) सितारगंज / चोरगलिया की ओर जाने वाले सभी यात्री वाहन वाया आर्मी कैट तिकोनिया से नारीमन तिराहा होते हुये अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
10) बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी छोटे वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर वाया गौला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
11) इसी तरह रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी छोटे वाहन आई०टी०आई० से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
12) कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी छोटे वाहन लालडॉठ, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैक तिराहे से डायवर्ट होकर वाया नैनीताल रोड होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।