मानसूनी सीजन में इस बार पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम अपना कहर कुछ ज्यादा ही बरपा रहा है। खासतौर पर हिमाचल और उत्तराखंड के पर्वतीय भूभाग में हुई रिकॉर्ड तोड भूस्खलन की घटनाएं इस बात को सही साबित करती है। हिमाचल प्रदेश में रौद्र रूप दिखाने के बाद अब राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से भयानक भूस्खलन की घटनाएं लगभग रोज ही सामने आ रही है। ऐसा ही एक भयावह विडियो आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रहा है। जहां टनकपुर-चंपावत के बीच स्वांला में पहाड़ से भारी मलबा आने से सड़क बंद हो गई है। वो तो गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई अन्यथा एक भयावह हादसा हो सकता था। विडियो में देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि पहाड़ों में इस कदर होती भूस्खलन की ये घटनाएं किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। विदित हो कि टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से आए दिन पहाड़ टूटने के ऐसे भयावह विडियो सामने आ रहे हैं।