cloud burst someshwar almora: अल्मोड़ा के सोमेश्वर मे देर रात हुई बारिश से बादल फटा लोगों के घरों मे घुसा मलबा जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त बारिश और बाढ़ के विकराल रूप से सहमे ग्रामीण।
cloud burst someshwar almora
पहाड़ों में एक ओर जहां इन दिनों जंगलों में भीषण आग लगी हुई है जिसके चलते लाखों की वन संपदा और पशु – पक्षियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर अब देर रात हुई बारिश से जंगलो की आग थम गई है लेकिन मूसलाधार बरसात के चलते कहीं स्थानों पर भारी तबाही भी देखने को मिली है जिसके कारण लोगों का जनजीवन पूर्णता अस्तव्यस्त हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के सोमेश्वर में देर रात हुई तेज बरसात से लोगों मे अफरा -तफरी मच गई है। मूसलाधार बारिश के कारण सोमेश्वर के कई घरों में मलबा घुस गया और साथ ही बहुत सारे मकान में दरारें भी आ गई है जिसके चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है और उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मलबे और पानी के कारण अल्मोड़ा- बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद हो गया है और इसके साथ ही आवागमन भी ठप हो गया है। बारिश और बाढ़ के विकराल रूप से ग्रामीण लोग सहम गए है। यह भी पढ़ें- Dharchula Pithoragarh cloud burst धारचूला में फटा बादल देखें तबाही का मंजर
बता दे करीब 1 घंटे तक बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया जिसमें लोगों को काफी हद तक नुकसान हुआ है और किसी के घर मलबे से भर गए है। इतना ही नहीं लोगों का जरूरत का सामान भी पानी और मलबे में बर्बाद हो गया। मलबे के कारण अल्मोड़ा कौसानी हाईवे भी बंद हो गया कई वाहनों के भी मलबे में फंसे रहने की सूचना भी प्राप्त हो रही है।