Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट ने जीती कोरना से जंग, ग्रामीणों ने बाँटी मिठाइयाँ

उत्तराखण्ड (Uttarakhand ) हाईकोर्ट बार अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट (Puran Singh Bisht) ने जीती कोरना से जंग, समाज सेवा के क्षेत्र में भी बेहद चर्चित और लोकप्रिय सख्शियत हैं पूरन सिंह बिष्ट……

प्रख्यात समाजसेवी एवं उत्तराखण्ड(Uttarakhand) हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट (Puran Singh Bisht) वैश्विक महामारी कोरना को हराकर अब पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। बीडी पांडेय हॉस्पिटल नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक द्वारा मंगलवार को जारी की गयी रिपोर्ट में अब उनके कोरना संक्रमण से मुक्त होने की पुष्टि कर दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 12 सितम्बर को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनकी कोविड जाँच पॉजिटिव पायी गयी थीे। जिसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक के माध्यम से भी साझा की थी। उसके बाद वह पिछले कई हफ्तों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। उनके स्वस्थ होने की खबर मिलते ही एक तरफ उत्तराखण्ड के गाँवों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वही उनके साथी समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है।

बता दे की हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट को देश का सबसे युवा बार अध्यक्ष होने पर बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वर्ष 2019 में सम्मानित भी किया था। यह पुरस्कार अधिवक्ता दिवस पर दिल्ली में बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित समारोह में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एस रविंद्र ने उन्हें प्रदान किया था। उत्तराखंड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन बिष्ट को उनके द्वारा संविधान के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विशेष रूप से सम्मानित हो चुके भारत के सबसे कम उम्र के बार अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट समाज सेवा के क्षेत्र में भी बेहद चर्चित और लोकप्रिय सख्शियत हैं। अपनी सामाजिक संस्था के माध्यम से वह से वह उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों मे बुनियादी सेवाओं के प्रबंधन तथा गरीब और जरूरमंद ग्रामीणों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ेचलमोड़ीगाड़ा-कलौटा मोटरमार्ग पर दर्ज याचिका उत्तराखंड हाईकोर्ट में खारिज,सड़क निर्माण का रास्ता साफ

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!