देश की सबसे स्वच्छ नगर पंचायत बनी नंदप्रयाग चमोली (Chamoli), प्रधानमंत्री करेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव (Himani dimri vaishnava) को सम्मानित..
देवभूमि उत्तराखंड के लिए एक बार फिर हर्ष और गौरव का क्षण आया है। एक ऐसा क्षण जिसने समूचे देशवासियों के लिए उत्तराखण्ड का मान और भी बढ़ा दिया है। जी हां.. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राज्य के चमोली (Chamoli) जिले की नंदप्रयाग नगर पंचायत को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी डिमरी वैष्णव (Himani dimri vaishnava ) को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान समारोह मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के माध्यम से आगामी 20 अगस्त को संपन्न होगा जिसमें डॉक्टर हिमानी को आनलाइन स्वच्छता अवार्ड दिया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी का कहना है कि देश में पहला स्थान प्राप्त करना न केवल नंदप्रयाग के लिए गौरव का विषय है बल्कि चमोली जिले सहित समूचे उत्तराखण्ड के लिए भी गौरवान्वित महसूस कराने वाला है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- बबीता रावत ने स्वरोजगार की जगाई ऐसी अलख कि डीएम वंदना ने भी किया सम्मानित
डोर टू डोर कूड़ा उठाने जाते हैं पर्यावरण मित्र, अलग-अलग किया जाता है जैविक और अजैविक कूड़े का निस्तारण:-
बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में चमोली जिले की नंदप्रयाग नगर पंचायत को पहला स्थान मिला है। पूरे देश में हुए इस सर्वेक्षण में नगरीय इलाकों में रहने वाले लोगों से ऑनलाइन वोट के माध्यम से सफाई को लेकर दस सवाल पूछे गए थे। जिनमें नंदप्रयाग को सफाई के मामले में सबसे ज्यादा वोट मिले। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव का कहना है कि इस सर्वेक्षण में नंदप्रयाग नगर पंचायत को सर्वाधिक 30000 वोट मिले। उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में जैविक व अजैविक कूड़े को डोर टू डोर से उठाकर निस्तारण केंद्र तक ले जाने की प्रक्रिया अपनाई इतना ही नहीं निस्तारण क्षेत्र में इस कूड़े को छांटकर जैविक कूड़े से खाद भी बनाई जाती है। यही कारण है कि आज नंदप्रयाग देश की सबसे स्वच्छ नगर पंचायत बनी हैं।
यह भी पढ़ें- उधमसिंह नगर जिले की पहली महिला डीएम रंजना राजगुरु, राष्ट्रपति से हो चुकी है सम्मानित