Uttarakhand Homestay: जिलाधिकारी वंदना चौहान (Vandana Chauhan) ने कहा पहाड़ी शैली में किया जाएगा इस योजना के अंतर्गत होम स्टे का निर्माण, घर जैसी मिलेगी सुविधा..
राज्य सरकार पर्वतीय जिलों में पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को स्वरोजगार देने की दिशा में भी कदम बढ़ा रही हैं। राज्य सरकार की होम स्टे योजना (Uttarakhand Homestay) भी इसी का परिणाम है जिससे एक और तो स्थानीय ग्रामीणों को घर बैठे रोजगार का जरिया मिल सके और दूसरी ओर दूसरे राज्यों या विदेशों से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी क्रम में अब रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भी एक अभिनव पहल का आगाज किया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान (Vandana Chauhan) की अध्यक्षता में शुरू हुई अपणु घर होम स्टे योजना का मूल उद्देश्य पर्यटकों को न सिर्फ घर की जैसी आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है बल्कि उन्हें स्वादिष्ट एवं पौष्टिक पहाड़ी भोजन से परिचित कराना भी है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के मक्कू पर्यटक स्थल पर भी पर्यटकों को घर जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- केदारघाटी पहुंची डीएम वंदना सिंह 15 दिन के भीतर आपदा से हुई क्षति की पूर्ति के लिए दिए आदेश
महिला समूह द्वारा मक्कू में किया जाएगा होम स्टे का निर्माण, जिलाधिकारी ने बताया इस होम स्टे में पर्यटकों को पहाड़ी भोजन परोसेंगी महिलाएं:-
बता दें कि रूद्रप्रयाग जिले में जिला प्रशासन ने अपणु घर होम स्टे नामक योजना का आगाज किया है। इस योजना के तहत पर्यटन स्थल मक्कू के आसपास भी होम स्टे का निर्माण किया जाएगा। मक्कू में यह होम स्टे, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आने वाले स्वयं सहायता समूह की सात महिलाओं द्वारा किया जाएगा। बीते रोज वंदना सिंह चौहान ने खुद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को यह जानकारी दी। इतना ही नहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत इन महिलाओं को इसके लिए 35 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। बाल विकास विभाग के अंतर्गत स्वीकृत अपणु घर होम स्टे योजना की सबसे खास बात यह है कि इस योजना से निर्मित होम स्टे न केवल पहाड़ी शैली में बनाए जाएंगे बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को स्वादिष्ट पहाड़ी भोजन भी महिलाओं द्वारा परोसा जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन होम स्टे में रूकने वाले पर्यटकों को बिल्कुल भी यह महसूस नहीं हो पाएगा कि वो अपने घर से दूर है, उन्हें घर की जैसी सुविधा ही इस योजना के अंतर्गत निर्मित होम स्टे में दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की एक डीएम साहिबा ऐसी भी “हैलो मैं डीएम बोल रही हूं कैसे हैं आप कोई दिक्कत तो नहीं”