Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="Rudraprayag DM Vandana Singh Chauhan visited kedarghati after disaster"

IAS DM VANDANA SINGH

उत्तराखण्ड

रूद्रप्रयाग

केदारघाटी पहुंची डीएम वंदना सिंह 15 दिन के भीतर आपदा से हुई क्षति की पूर्ति के लिए दिए आदेश

जिलाधिकारी (Vandana Singh Chauhan) ने कहा क्षतिग्रस्त रास्तों को 15 दिन के भीतर किया जाए ठीक, आपदा प्रभावित ताला और पैठाणी सहित सिरवाडी गांवों को किया जाएगा विस्थापित..

रूद्रप्रयाग की जिलाधिकारी वंदना सिंह (Vandana Singh Chauhan) इन दिनों आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं। बीते दिनों उन्होंने ऊखीमठ ब्लाक के उषाणा ग्राम पंचायत के ताला और पैठाणी सहित सिरवाडी गांव का दौरा किया। बीते शनिवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि आपदाग्रस्त इन क्षेत्रों में भूधसाव के कारण हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। जगह-जगह दरारें पड़ने से लोग अपने घरों को छोड़ चुके हैं। दोनों जगह अब बिल्कुल भी रहने के लायक नहीं रही है। इसलिए इन गांवों में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता के साथ विस्थापित किया जाएगा। बीते शुक्रवार को भी उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थी। केदारघाटी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मौका मुआयना करने के बाद उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीकुंड जितेंद्र त्रिपाठी को गीड भुतीर, तिलवाड़ा, सिल्ली, मैखंडा, जामू सहित अन्य स्थलों पर निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त आम पैदल रास्तों को 15 दिन में भीतर ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सभी रास्ते गांव की लाइफलाइन है, इन्हें किसी भी दशा में बाधित नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की एक डीएम साहिबा ऐसी भी “हैलो मैं डीएम बोल रही हूं कैसे हैं आप कोई दिक्कत तो नहीं”

जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण, सम्बंधित अधिकारियों को दिए तय समय-सीमा में व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश:-

बता दें कि बीते शुक्रवार को केदारघाटी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंची जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी ने केदारघाटी के उषाणा, फाटा, मैखंडा, करोखी, बयुंगगाड़, सिरवाडी आदि गांवों में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान आपदा प्रभावित लोगों ने गांव में बने खतरे को देखते हुए पूरे गांव को विस्थापित करने की मांग की, ताकि आपदा प्रभावित गांव वासी सुकून से आगे का जीवन-यापन कर सके। भ्रमण के दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड व कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर हाईवे एवं लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई की सड़कों को आपदा से हुई व्यापक क्षति को भी देखा। जिसके लिए उन्होंने सम्बंधित अधिशासी अभियंताओं से संयुक्त निरीक्षण करने के साथ नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए। नागजगई गांव के तेलसा कस्बे में रहने वाले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि पीएमजीएसवाइ की लमगौंडी-तिनसोली मोटरमार्ग के स्कवर से गांव में लगातार पानी आने से भूकटाव का खतरा बना हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाइ के अधिशासी अभियंता को तीन दिन भीतर सर्वे कर पानी को पुराने गदेरे से निकालने एवं स्कवर को अन्यत्र शिफ्ट करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की एक डीएम साहिबा ऐसी भी गांव का जायजा लेने पहाड़ी रास्तों पर चली 12किमी पैदल

लेख शेयर करे

More in IAS DM VANDANA SINGH

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top