उत्तराखण्ड से ताल्लुक रखते हैं NTA के नए DG प्रदीप, केंद्र सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़िए:बधाई: नैनीताल के प्रतीक पांडे ने पंतनगर विवि की प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में हासिल की तीसरी रैंक
देश की अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं देवभूमि के लाल
प्रदीप सिंह खरोला का जन्म 1961 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था इन्होंने कैंब्रियन हॉल स्कूल से कुछ सालों तक पढ़ाई करने के बाद हायर सेकेंडरी की परीक्षा महू से प्राप्त की इसके पश्चात वर्ष 1977 में इंदौर से बीटेक में प्रवेश लिया। बीटेक करने के बाद दिल्ली से एमटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की इसी दौरान उनका अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ था। प्रदीप खरोला 1985 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के पद पर रह चुके हैं जो 2021 में नागरिक उड्डयन सचिव के पद से सेनानिवृत्त हुए थे। इसके पश्चात मार्च 2022 में उन्हें राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी एनआरए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया वर्तमान में वह आईटीपीओ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदीप सिंह खरोला नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म कमिशन के जॉइंट सेक्रेटरी भी रहे हैं और अब उन्हें नीट और एनटीए की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। जिससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।