Inder Arya gulabi sharara: कभी करते थे होटल में शेफ की नौकरी, आज अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाया उनके गीतों का जादू, काफी संघर्षपूर्ण रहा है युवा गायक इंदर आर्य का जीवन, जाने उनके बारे में….
Inder Arya gulabi sharara
उत्तराखण्ड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत देकर देश विदेश के लोगों को भी थिरकने के लिए मजबूर करने वाले युवा गायक इंदर आर्य आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आज भले ही उनके गीत पहाड़ों से लेकर देश विदेश तक अपनी धूम मचा रहें हों परंतु एक समय वो भी था जब वह गाने की जगह लोगों के लिए खाना बनाया करते थे। जी हां… अंतराष्ट्रीय जगत में धूम मचाने वाले खूबसूरत कुमाऊनी गीत गुलाबी शरारा को अपनी मधुर आवाज देने वाले युवा गायक इंदर आर्य कभी शेफ थे। अपने संघर्षपूर्ण जीवन के दिनों को याद करते हुए इंदर कहते हैं कि उन्होंने करीब 15 सालों तक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई होटलों में बतौर शेफ काम किया था। हालांकि उन्होंने गीत संगीत के गुण बचपन में ही अपनी मां से सीखे थे, जो बहुत सुरीली आवाज में पहाड़ी गीत गुनगुनाती रहती थी। जिस कारण वह भी बचपन से ही गीत गुनगुनाने लगे थे परन्तु उन्होंने संगीत जगत में कैरियर बनाने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था। यह भी पढ़ें- बधाई: गायक इंदर आर्य UFMA द्वारा हे मधु गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक की श्रेणी में नामांकित
Singer Inder Arya Biography: मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं इंदर, बेहद सामान्य गरीब परिवार से रखते हैं ताल्लुक….
Singer Inder Arya Biography
आपको बता दें कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के दन्या के समीप स्थित बागपाली गांव निवासी इंदर ने यही से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण की। पहाड़ के एक बेहद गरीब और सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले इंदर ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत नौकरी की तलाश में बड़े बड़े शहरों की ओर रुख किया और बतौर शेफ होटल में नौकरी शुरू कर दी। इसी दौरान जब वह अंबाला के एक होटल में शेफ की नौकरी करते थे तो उनके सहकर्मियों ने पहली बार उन्हें गाने के लिए प्रेरित किया। सहकर्मियों के प्रोत्साहन से ही उन्होंने वर्ष 2018 में गायन के क्षेत्र में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बीते पांच वर्षों में वह अब तक पांच सौ से अधिक गाने गा चुके हैं। जिनमें से उनके 20 गानों को करीब दो करोड़ और लगभग 50 गानों को 10-10 लाख व्यूज मिल चुके हैं। बताते चलें कि अभी तक उनके तेरो लहंगा, मधू, हिट मधुली, हफ्ते में… समेत कई गीतों ने भी उत्तराखण्ड संगीत जगत में धूम मचाई थी। यह भी पढ़ें- इंदर आर्य का नया गीत उत्तरैणी कौतिक रिलीज होते ही छा गया Inder Arya New Song
Gulabi Sharara Song language: अंतराष्ट्रीय फलक पर छाया इंदर का नया गीत गुलाबी शरारा, सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर जमकर थिरक रहे हैं लोग…
Gulabi Sharara Song language
बता दें कि इससे पहले भी जहां इंदर के सुपरहिट तेरो लहंगा.. जैसे गीतों ने पहाड़ के लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया था वहीं अब उनका यह नया गीत गुलाबी शरारा विदेशों में भी धूम मचा रहा है। बताते चलें कि देश विदेश में धूम मचाने वाला उनका यह नया गीत गुलाबी शरारा, चार महीने पहले ही रिलीज हो चुका था। तीन माह तक इसका रिस्पांस सामान्य रहा परंतु एक माह पूर्व इसने तगड़ी रफ्तार पकड़ ली और देखते ही देखते उनका यह गीत देश विदेश में वायरल हो गया। उनके इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गिरीश जीना द्वारा लिपिबद्ध किए गए उनके इस गीत के खूबसूरत बोल, ‘ठुमक ठुमक जब हिटैछि तू पहाड़ी बटुमा, छम छम पायल घुंघरू, बजनि त्यार खुटुमा… ‘ पर अकेले इंस्ट्राग्राम पर ही 30 लाख से अधिक लोग रील्स बना चुके हैं। रील बनाने वालों में कॉमेडियन भारती सिंह सहित न केवल देश विदेश के कई सेबेब्रिटी शामिल हैं बल्कि तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लूएशर किली पॉल ने भी इस पर लिप्सिंग और डांस कर विदेशों में भी खूब वाहवाही लूटी है। इसके अतिरिक्त यूट्यूब पर यंग उत्तराखंडी ग्रुप चैनल के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत को अभी तक 3 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।