Uttarakhand: छुट्टियों में घर आए सेना के जवान (Indian Army Soldier) का करंट लगने से आकस्मिक निधन, मृतक जवान अपने पीछे छोड़ गए हैं पत्नी और बच्चों सहित हंसता-खेलता परिवार..
छुट्टियों पर घर आए भारतीय सेना के जवान के अकस्मात निधन की खबर राज्य (uttarakhand) के बागेश्वर जिले से आ रही है। बताया गया है कि मृतक जवान (Indian Army Soldier) एक नायब सूबेदार थे। जवान के निधन का कारण करंट लगना बताया जा रहा है। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। गमहीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर किया गया। जहां उनके पुत्र ने मृतक नायब सूबेदार की चिता को मुखाग्नि दी। इससे पूर्व कौसानी से आई सिग्नल कोर की टुकड़ी ने उन्हें सशस्त्र अंतिम सलामी दी। बता दें कि मृतक जवान अपने पीछे पत्नी और बच्चों के साथ पूरा हंसता खेलता परिवार छोड़कर गए है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड- छुटटी काटकर डयूटी को जाते आईटीबीपी के जवान की नदी में बहने से मौत
मृतक नायब सूबेदार का बेटा भी है नेवी में कार्यरत, एक हफ्ते पहले ही छुट्टियों पर आया था घर..
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के पनौरा गांव निवासी प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय हरपाल भारतीय सेना में नायब सूबेदार थे। इन दिनों वह छुट्टियों पर घर आए हुए थे। आजकल वह घर में बाथरूम का निर्माण करा रहे थे। बताया गया है कि बीते मंगलवार की शाम को जब वह निर्माणाधीन बाथरूम में कुछ काम कर रहे थे तभी अचानक उन्हें करंट लग गया। करंट का झटका इतना तेज था कि वह सीधे जमीन पर जा गिरे। जिससे उनके सिर पर गम्भीर चोट लग गई। प्रताप की चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने जब उन्हें जमीन पर पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन घायल नायब सूबेदार को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट ले गए। जहां चिकित्सकों ने नायब सूबेदार को मृतक घोषित कर दिया। बताते चलें कि मृतक का पुत्र हरीश सिंह मर्चेंट नेवी में है जो एक हफ्ते पहले ही छुट्टियों पर घर आया था जबकि मृतक सूबेदार की छोटी पुत्री 12वीं में पढ़ती है तथा बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है। इस दुखद हादसे से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के लाल का मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन,पहाड़ में शोक की लहर