IPS Kamal pant: कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू के नए पुलिस कमिश्नर बने उत्तराखंड के कमल पंत, पहाड़ से मैदान तक समूचा उत्तराखण्ड हुआ गौरवान्वित..
उत्तराखण्ड के वाशिंदे अपनी प्रतिभा के दम पर आज देश-विदेश में छाए हुए हैं। चाहे देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत हो या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, या हो देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी मूल रूप से उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। वैसे ये तो सिर्फ चंद नाम है, वास्तव में ऐसे ही नए-नए चेहरे आए दिन हमारे सामने आते रहते हैं। जिन्होंने अपनी काबिलियत से न सिर्फ अपने गांव, अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे उत्तराखण्ड को भी कई बार गौरवान्वित महसूस करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसी ही प्रतिभा से रूबरू करा रहे हैं जिसकी सफलता पर आज समूचा उत्तराखण्ड गौरव का अनुभव कर रहा है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले कमल पंत (IPS Kamal pant) की, जिन्हें हाल ही में दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आईपीएस कमल पंत के पुलिस कमिश्नर बनने से उनके गृह जनपद सहित पूरे राज्य में हर्षोल्लास का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पोरा गांव निवासी अंकित बने… भारतीय तटरक्षक बल में डिप्टी कमांडेंट
आईपीएस कमल इससे पहले भी संभाल चुके हैं कर्नाटक में कई महत्वपूर्ण पद:- प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड के हपखेत गांव निवासी कमल पंत बंगलूरू में पुलिस कमिश्नर बन गए हैं। बता दें कि कमल 1990 बैच के कर्नाटक कैडर के एक आईपीएस अधिकारी हैं। गुलबर्गा में एक परिवीक्षाधीन एएसपी पुलिस सेवा से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले कमल इससे पहले सेंट्रल जोन के आईजीपी, शिमोगा और मैंगलोर के एसपी तथा शिवमोगा भैरवपति के एएसपी के पद पर भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बंगलूरू में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और आंतरिक सुरक्षा प्रभाग एवं खुफिया विभाग के एडीजीपी जैसे अत्यधिक जिम्मेदारी वाले महत्वपूर्ण पदों पर भी अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। यह उनकी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का ही परिणाम है कि उन्हें अब बंगलूरू का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। उनकी इस सफलता से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उनके गांव हरखेत में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड के लिए गौरवशाली पल फ्रांस से राफेल लेकर आए दीपक चौहान, नैनीताल से की है पढ़ाई