उत्तराखण्ड (Uttarakhand) शासन ने दी दो आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव (IVA ASHISH SRIVASTAVA) होंगी टिहरी गढ़वाल जिले की नई जिलाधिकारी..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून से आ रही है जहां दो आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। स्थानांतरित आईएएस अफसरों में ईवा आशीष श्रीवास्तव (IVA ASHISH SRIVASTAVA) भी शामिल हैं जो अब टिहरी गढ़वाल जिले के नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके साथ ही उन्हें पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना का निदेशक भी बनाया गया है। टिहरी गढ़वाल जिले के वर्तमान जिलाधिकारी आईएएस मंगेश घिल्डियाल के प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्त होने के बाद आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि आईएएस ईवा अभी तक सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री, पेयजल अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थी। इसके साथ ही उनके पास गढ़वाल मंडल विकास निगम और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था। बताते चलें कि ईवा इससे पहले अल्मोड़ा जिले की जिलाधिकारी भी रह चुकी है जहां उनका फोकस साफ सफाई पर सर्वाधिक था। जुलाई 2017 में अल्मोड़ा जिले की जिलाधिकारी बनी ईवा आशीष श्रीवास्तव के कार्यकाल के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाती थी, जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय भी बनी थी। ईवा हिमाचल कैडर की 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने प्रारंभिक नौकरी हिमाचल से ही शुरू की थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हुआ गौरान्वित, IAS मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी
लोकप्रिय जिलाधिकारी मंगेश के पीएमओ में स्थानांतरित होने के कारण संभालेंगी टिहरी गढ़वाल जनपद की जिम्मेदारी, आईएएस आशीष को बनाया गया गढ़वाल मंडल विकास निगम का प्रबंध निदेशक:-
गौरतलब है कि टिहरी गढ़वाल जिले के वर्तमान जिलाधिकारी आईएएस मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर चयनित हो चुके हैं। पीएमओ से आए एक आदेश में उत्तराखंड शासन से उन्हें तीन हफ्तों के भीतर वर्तमान जिम्मेदारी से कार्यमुक्त करने को कहा गया था, ताकि वह जल्द से जल्द पीएमओ में अपना कार्यभार संभाल सके। इसके बाद से ही टिहरी जिले में जिलाधिकारी के पद पर किसी नए चेहरे के तैनात होने के कयास लगाए जा रहे थे, जिसके लिए अलग-अलग आईएएस अधिकारियों का नाम सामने आ रहा था। आज शासन ने आदेश जारी कर इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश में जहां आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी जिले की जिम्मेदारी दी गई है वहीं आईएएस आशीष कुमार चौहान को गढ़वाल मंडल विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उत्तरकाशी जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान वर्तमान में नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूआरआरडीए के अपर सचिव पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें- PMO में पद मिलने के बाद भी 17 किमी पैदल चलकर गांव पहुंचे DM मंगेश, ग्रामीणों को दिया तोहफा