Connect with us
Uttarakhand: jeliokot bus accident news Haldwani bhowali almora highway
Image : social media ( jeliokot bus accident news)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Uttarakhand News: हल्द्वानी भवाली हाईवे पर ज्योलीकोट में पलटी यात्रियों से भरी बस…

jeliokot bus accident news : अल्मोड़ा भवाली हल्द्वानी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सड़क पर पलटी बस.. .                             jeliokot bus accident news : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

यह भी पढ़े :Almora KMOU Bus Accident: अल्मोड़ा चितई मंदिर के पास केमू बस दुर्घटनाग्रस्त…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की दोपहर करीब 3 बजकर 50 मिनट पर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  देवभूमि दर्शन से बातचीत में यात्रियों ने बताया कि केमु बस  संख्या (UK 04PA 2641)   ब्रेक फेल होने की वजह से सड़क पर पलट गई थी। दरअसल यह हादसा अल्मोड़ा भवाली हल्द्वानी हाईवे ज्योलीकोट (वीर भट्टी ) पर  घटित हुआ है। वहीं बस मे सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके चलते यात्रियों की चीख पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही की चालक शंकरनाथ की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा बस खाई में गिर सकती थी चालक ने बस को अनियंत्रित होते ही उसको खाई में जाने से बचाने के लिए जिओ नेटवर्क के पोल पर टकराकर रोकने की कोशिश की तभी इस दौरान बस पलट गई।  जानकारी के अनुसार बस में चालक परिचालक समेत कुल 30 यात्री सवार थे। जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने  तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया तथा पुलिस प्रशासन की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!