Connect with us
Uttarakhand: Karishma Shah and Ruhan Bhardwaj Kumaoni song gopala driver released with Pannu Gusain acting.

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

करिश्मा शाह और रूहान भारद्वाज का कुमाऊनी गीत हुआ रिलीज पन्नू गुसाईं का दिखा शानदार अभिनय

Karishma Shah New Song: गीत हुआ रिलीज, लोक कलाकार पन्नू गुसाईं के साथ नताशा शाह के शानदार अभिनय ने लगाए चार चांद…

युवा गायक रूहान भारद्वाज एवं गायिका करिश्मा शाह का एक खूबसूरत कुमाऊंनी झोड़ा ‘गोपाला ड्राइवर’ बीते रोज यूके फिल्म्स स्टूडियो यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह इस युवा जोड़ी की जुगलबंदी से सजे इस प्यारे गीत को दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चंद घंटों के भीतर ही इसे 16 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
(Karishma Shah New Song)
यह भी पढ़ें- रुहान भारतद्वाज का “निरपंखी माया ” इतना खुदेड़ गीत, कुछ ही दिनों में हुआ हिट

बता दें कि अल्मोड़ा की खूबसूरत वादियों में शूट किए गए इस गीत में जहां लोक कलाकार पन्नू गुसाईं एवं नताशा शाह की खूबसूरत जोड़ी द्वारा अपने दमदार अभिनय से चार चांद लगा दिए हैं वहीं गीत में युवा गायक रूहान भारद्वाज का मनमोहक संगीत भी सुनने को मिला है। गीत को सैंडी गुसाईं द्वारा निर्देशित किया गया है तथा गीत की रिकार्डिंग एवं संगीत प्रबंधन का जिम्मा अमित डंगवाल ने संभाला है।
(Karishma Shah New Song)

यह भी पढ़ें- Manoj Arya New Song: गायक मनोज आर्य का खूबसूरत गीत रोडवेज रिलीज देखिए पन्नू गुसाईं का शानदार अभिनय

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!