Kilmora Fruit Benifits Hindi: राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कंटीली झाड़ियों में उगता है यह फल, बढ़ाता है रोग प्रतिरोधक क्षमता…
Kilmora Fruit Benifits Hindi
उत्तराखंड जहां एक ओर अपनी सौंदर्यता और नैसर्गिकता के लिए जाना जाता है वही दूसरी ओर उत्तराखंड को प्रकृति का वरदान भी माना जाता है क्योंकि यहां पर प्रकृति ने कुछ ऐसे निशुल्क उपहार उत्तराखंड के लोगों को प्रदान किये है जो हमारे लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है| ऐसे ही एक निशुल्क उपहार के रूप में एक निरोगी और अमृत फल किलमोडा भी है। आपको बता दें उत्तराखंड मे वैसे तो बहुत सारे अमृत फल है लेकिन आज हम जिस फल की बात करने जा रहे हैं उस फल का नाम है किलमोड़ा जी हाँ किलमोड़ा यह एक ऐसा पहाड़ी फल हैं जिसके दाने- दाने मे औषधि की मात्रा भरपूर है और जो हमारे शरीर को निरोगी बनाता है साथ ही विभिन्न रोगों से लड़ने की भी क्षमता देता है|
यह भी पढ़ें- Timla Fruit Benifits Hindi: तिमले के फायदे जान चौंक जाएंगे आप..
आपको बता दें किलमोड़ा नामक यह फल कटीली झाड़ियों में उगता है और इसका रंग नीला या फिर लाल होता है इतना ही नहीं आपको इस फल की एक ओर खासियत बताते चलें कि यह फल जितना छोटा दिखाई देता है उतने ही बड़े इसके गुण होते हैं| इतना ही नही उत्तराखंड में उगने वाला यह फल पूरे विश्व भर में सुर्खियां बटोर रहा है इसका सिर्फ एक ही कारण है वह है इसमे मौजूद औषधीय गुण जो पूरे विश्व भर में चर्चा का विषय बनी हुई है|
यह भी पढ़ें- Kafal Fruit Benifits Hindi: उत्तराखंड के काफल के फायदे ..
अमृत फल किलमोड़े का दाना दाना है औषधीय गुणों से भरपूर जान लीजिए इसके फायदे-
- 1.किलमोड़ा फल को सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है क्योंकि यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
- 2.किलमोड़ा नामक यह फल विटामिन C का एक बड़ा स्रोत होता है जो आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।
- 3. किलमोड़ा फल के दाने मे पोटैशियम होता है जो रक्तचाप को नियंत्रित करता है और हृदय स्वास्थ्य को सुधारता है।
- 4. इस फल मे फाइबर की मात्रा भी अच्छी होती है, जो पाचन को सुधारता है |
- 5. इस फल का सेवन कफ, वात, और पित्त को शांत करने में भी मदद करता है।
- 6. यह फल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से रोगी को लड़ने की क्षमता प्रदान करता है|
यह भी पढ़ें- Khubani Fruit Benifits Hindi: खुबानी/खुमानी के फायदे इन बिमारियों में असरदार..