Pithoragarh: सेना (Military) की 130 पर्यावरण वाहिनी में कार्यरत थे मृतक किशन सिंह, अकस्मात निधन की खबर से परिवार में मचा कोहराम..
राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां सेना में तैनात जवान का हृदयाघात के कारण अकस्मात निधन हो गया। ड्यूटी में तैनात जवान के आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। मृतक जवान का नाम किशन सिंह बोरा के रूप में हुई है और वह पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में भारतीय सेना (Military) की 130 पर्यावरण वाहिनी में कार्यरत थे। गुरुवार देर शाम मृतक जवान का अंतिम संस्कार सेराघाट स्थित पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों ने मां भारती के इस सपूत को भावभीनी विदाई दी। मृतक जवान अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों को रोते-बिलखते छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के लाल का मणिपुर में ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन,पहाड़ में शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाईगंगोली क्षेत्र के चाक गांव निवासी किशन सिंह बोरा पुत्र सोबन सिंह भारतीय सेना की 130 पर्यावरण वाहिनी में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती अपने गृह जनपद पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में ही थी। बताया गया है कि बीते रोज किशन के सीने में अचानक तेज दर्द उठा। इससे पहले कि वह और उनके अन्य साथी कुछ समझ पाते वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। किशन के साथी जवानों की सूचना पर सेना के अधिकारियों ने उन्हें तुरंत सेना अस्पताल पिथौरागढ़ पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। सेना के जवान जैसे ही मृतक किशन के पार्थिव शरीर को लेकर उनके घर पहुंचे तो किशन की पत्नी नीमा देवी समेत तीन बेटे पवन, पंकज, योगेश बदहवाश हो गए। किशन के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देखकर जहां उनकी पत्नी नीता देवी की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही थी वहीं उनके तीनों बेटों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर बमुश्किल संभालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के जवान का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर