Nainital E.E arrested irrigation: नैनीताल के लघु सिंचाई खंड अधिशासी अभियंता को विजिलेंस की टीम ने पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा, घर मे छापे मारी के दौरान 23.97 लाख रुपए हुए बरामद……………….
Nainital E.E arrested irrigation: राज्य में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है इसका अंदाजा नैनीताल जिले से सामने आ रही इस घटना से आसानी से लगाया जा सकता है जहां लघु सिंचाई खंड अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी के सिक्स सीजन रिजॉर्ट नयागांव कालाढूंगी के परिसर से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि उन्होंने यह रिश्वत ठेकेदार से भुगतान करने के एवज में मांगी थी। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की , जिसमें विजिलेंस की टीम को करीब 23.97 लाख रुपए नकद बरामद हुए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बिना पूर्व विज्ञप्ति के मेयर गामा की बेटी की नियुक्ति कैसे? सोशल मीडिया में चर्चा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार रिश्वतखोर अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल के देहरादून और हल्द्वानी मे स्थित दोनों आवास स्थानों पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर उसके घर से 23.97 लाख रुपए कैश के तौर पर बरामद किए हैं जिसे विजिलेंस की टीम ने कब्जे में लिया है। वहीं दूसरी ओर कृष्ण कन्याल के सफेदपोश से भी अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी के सीओ का कहना है कि घूस लेते हुए गिरफ्तार कृष्ण सिंह कन्याल के देहरादून और हल्द्वानी आवास की तलाशी ली गई जहां पर उनके देहरादून आवास से 16.73 लाख रुपए समेत हल्द्वानी के आवास से 3.38 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। इसके अलावा अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल के हल्द्वानी ऊंचा पुल स्थित कार्यालय से भी 3.56 लाख रुपए बरामद हुए हैं इसके साथ ही कन्याल के पास से कई अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड परिवहन निगम का परिचालक पकड़ा गया फर्जी टिकट बुक के साथ, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की उड़ी खिल्लिया
रिश्वत मांगने वाले अधिशासी अभियंता कृष्ण कन्याल का अल्मोड़ा मे विवादों से भी रहा है नाता:-
नैनीताल में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्ण कन्याल का अल्मोड़ा मे भी ठेकेदारों से हमेशा भुगतान के बाद इनाम के तौर पर रिश्वत मांगने और परेशान करने के आरोप लगते रहते थे। ठेकेदार आए दिन उनके कारनामों की शिकायत अधिकारियों से करते रहे नतीजा उनके खिलाफ एसडीएम स्तर से जांच भी हुई लेकिन उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो सके। नैनीताल स्थानांतरण के बाद अधिशासी अभियंता ने विवादों से रिश्ता नहीं तोड़ा और वह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। उनके कारनामों के सार्वजनिक होने के बाद से अल्मोड़ा में भी चर्चाओं का माहौल गर्म है हालांकि अधिकारी विवादों को लेकर वर्तमान मे साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व सीएम रावत के बयान से हुआ बवाल कहा उत्तराखंड में हो रहीं रिश्वतखोरी देखें वीडियो