एक महीने की छुट्टी लेकर घर आ रहा था कुमाऊं रेजिमेंट का जवान, ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल….
राजस्थान से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां ड्यूटी में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की छुट्टी पर घर आते समय हुए दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले गौतम बहादुर के रूप में हुई है। उनकी आकस्मिक मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। मृतक जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर तक उनके घर पहुंचने की संभावना सेना के अधिकारियों द्वारा जताई गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ड्यूटी पर तैनात गढ़वाल राइफल के सूबेदार का अकस्मात निधन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट नगर क्षेत्र के गोरखानगर निवासी गौतम बहादुर पुत्र स्व. मनोज बहादुर तीन कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कोटा राजस्थान में थी। बताया गया है कि यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब गौतम बुधवार को एक माह की छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। जिसके लिए उन्होंने देहरादून के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन किया था। इसी दौरान उन्हें ट्रेन के चलते समय गलत ट्रेन में बैठने का पता चला, हड़बड़ी में जैसे ही वह ट्रेन बदलने लगे तो उनका बैग ट्रेन के दरवाजे में फंस गया। जिस कारण प्लेट फार्म किनारे उनका सिर पटक गया और ट्रेन उन्हें घसीटते हुए ले गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।