Nanakmatta crime news today: महिला के मुंह में ठूंसा कपड़ा, हाथ मे बांधी रस्सी, लाखों के गहनो पर किया हाथ साफ, क्षेत्र में मचा हड़कंप..
Nanakmatta crime news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर तीन लुटेरों ने सुपरवाइजर के घर पर घुसकर 30 लाख रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड सुपरवाइजर की पत्नी घर पर अकेला मौजूद थी। जिसे अकेला पाकर लुटेरे 50 तोले के गहने लेकर फुर्र हो गए । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस द्वारा लुटेरों की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Haldwani cyber crime: हल्द्वानी शादी के लिए आनलाइन लड़की ढूंढने पर युवक को लगा लाखों का चूना
Nanakmatta latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी रहीस अहमद पुत्र भूरे स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर के पद से रिटायर है जबकि उनकी पत्नी शाहिनी भी स्वास्थ्य विभाग से एएनएम से रिटायर हैं। दरअसल बीते शनिवार की शाम 4:00 बजे शाहिनी घर पर अकेली थी तभी इस बीच उनके घर में तीन नकाबपोश घुस गए। इस दौरान एक बदमाश शाहिनी को चाकू के बल पर बरामदे से दूसरे कमरे में ले गया और धमकी देते हुए कहा कि तेरा पति चौराहा पर खड़ा है चुपचाप अलमारी की चाबी दे दो नहीं तो उसे गोली मार देंगे। शाहिनी ने बताया की दो बदमाश उनके कमरे में आए और उन्होंने उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके दोनों हाथ पीछे से बांध दिए तथा अलमारी की चाबी लेकर अलमारी में रखें 50 तोले सोने के जेवरात उठाकर फरार हो गए ।
यह भी पढ़ें- Haridwar crime news: हरिद्वार में प्रसाद विक्रेता की हत्या, मुंह व सिर पर पत्थरों से किए वार
udham Singh Nagar crime news live इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला के पति किसी आवश्यक काम से बाजार गए हुए थे। जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो वो तुरंत महिला के घर पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । बताया जा रहा है कि महिला की इकलौती पुत्री बाहर पढती है जिसकी शादी के लिए उन्होंने जेवरात जुटाए थे जिस पर लुटेरो ने हाथ साफ किया है । पुलिस प्रशासन की टीम का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा। वहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले से ही इस घर पर रेकी की होगी जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : बैंक आफ बडौदा के लॉकर से चोरी हुए लाखों के जैवर मचा हड़कंप….