Dehradun News : राजधानी देहरादून के बैंक ऑफ़ बडौदा के लॉकर से चोरी हुए गहने, लाखों रुपये की थी कीमत……
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बैंक ऑफ़ बड़ौदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर लंबे समय से लॉकर में रखें सोने चांदी के गहने गायब हुए हैं। जिसके चलते बैंक सुरक्षा और लाकर सिस्टम को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर चोरी किसने की है । बताया जा रहा है कि लॉकर से चोरी हुए गहनों की कीमत लाखों रुपए के आसपास है। जिस पर अधिकारियों का कहना है कि वह इस घटना पर गहनता से जांच कर दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- haridwar cyber crime fraud news: हरिद्वार साइबर ठगी युवक लग गया 30 लाख का चूना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के घोसी गली निवासी 86 वर्षीय सुशीला देवी ने वर्ष 1995 मे बैंक ऑफ़ बडौदा मे अपने और अपने पुत्र अनूप कुमार के नाम से बचत खाता और लाकर नंबर 38 लिया था जिसमें उन्होंने 730 ग्राम सोने और 950 ग्राम चांदी के गहने रखे थे। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2018 तक लॉकर नियमित रूप से संचालित रखा लेकिन इसके बाद बुजुर्ग होने के कारण वो लॉकर का संचालन नहीं कर पाई। जिसके चलते उन्होंने बीते 26 नवंबर को अपने बेटे को लाकर चेक करने के लिए भेजा जहां पर उन्हें पता चला की लॉकर वर्ष 2022 में ही तोड़ा जा चुका है लेकिन बैंक अफसरों का कहना था कि उनके गहने सुरक्षित हैं जो उन्हें अगले दिन दे दिए जाएंगे। इस दौरान बैंक प्रबंधक उन्हें ऐसे ही टाल मटोल करते रहे और इसके बाद उन्होंने बीते 29 नवंबर को युवक को जानकारी देते हुए बताया कि उनके जेवरात चोरी हो गए हैं जिसके कागजात भी गायब है। जिस पर युवक ने उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा लेकिन उल्टा बैंक के अधिकारी उन्हें धमकाने लगे। युवक इससे काफी डर गया अब दो-तीन दिन पहले ही उसने बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है जिसके तहत पुलिस द्वारा इस मामले की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Dulhan: उत्तराखंड में लुटेरी दुल्हन के चक्कर में कई युवा हुए ठगी का शिकार…..