Rishikesh latest news today : 16 साल की नाबालिक ने बच्चे को दिया जन्म, पिता पहुंचा जेल, क्षेत्र में मचा हड़कंप…..
Rishikesh latest news today: उत्तराखंड के देहरादून जिले के योग नगरी ऋषिकेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर मूल रूप से बिहार की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिक किशोरी शादीशुदा है जिसके पति को नाबालिक से शादी करने के आरोप में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है वही पोक्सो और दुष्कर्म की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गौर हो कि भारत मे लड़की की शादी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है जबकि लड़के की उम्र 21 वर्ष तय की गई है। जिसका उल्लंघन करने पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news live: हल्द्वानी में 9 वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने दिया शिशु को जन्म
Rishikesh news in Hindi today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के रोहतास के रहने वाले युवक ने 16 वर्षीय नाबालिक से विवाह रचाया जिसके बाद युवक अपनी पत्नी को लेकर राजधानी देहरादून के योगनगरी ऋषिकेश में मेहनत मजदूरी करने के लिए आ गया था । वहीं कुछ समय बाद युवक की पत्नी गर्भवती हो गई जिसे बीते शुक्रवार के दिन प्रसव पीड़ा उठी जिसके चलते उसका पति उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां पर बीते शुक्रवार को युवक की नाबालिक पत्नी ने नवजात शिशु को जन्म दिया। इस दौरान जब डॉक्टरों ने नवजात की डिटेल रजिस्टर में अंकित करने के लिए युवक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड चेक किया तो उसमें युवक की पत्नी की उम्र 17 वर्ष निकली। जिसकी सूचना डॉक्टर ने पुलिस प्रशासन को दी।
यह भी पढ़ें- Haldwani news live: हल्द्वानी 9वीं कक्षा की छात्रा के बच्चे का पिता कौन, DNA खोलेगी राज
rishikesh news live today मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिक के साथ शादी करने के आरोप में युवक के खिलाफ पोक्सो और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वही जच्चा और बच्चा परिजनों के पास सौंपा गया है। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी हल्द्वानी में नाबालिक छात्रा के शिशु को जन्म देने की सूचना सामने आई थी जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था।