Haldwani latest news hindi: नौकरी करने के लिए दिल्ली गए महिला के पति ने रचाया दूसरा विवाह, कई दिनों से चल रहा था लापता……
Haldwani latest news hindi : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर एक महिला का पति दिल्ली में नौकरी करने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन करीब 2 महीने गुजर जाने के बाद भी महिला का अपने पति से किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पाया है जिसके चलते चिंतित महिला ने पुलिस के पास अपने पति की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वही इस पूरे मामले पर महिला के देवर का कहना है कि उसके बड़े भाई ने दूसरी शादी कर ली है।
haldwani marriage news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर एक महिला का पति 4 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में नौकरी करने की बात कहकर घर से निकला था जिसके तहत महिला की अपने पति से आखरी बात बीते 23 अक्टूबर को हुई थी। वहीं 2 महीने गुजरने के बाद भी महिला का अपने पति से कोई संपर्क नहीं हो पाया जिसके चलते महिला बहुत चिंतित चल रही है और उसने मुखानी पुलिस को मामले की तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराकर अपने पति को ढूंढने की गुहार लगाई है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- Haldwani news live: हल्द्वानी 9वीं कक्षा की छात्रा के बच्चे का पिता कौन, DNA खोलेगी राज
Haldwani latest news today वही बताया जा रहा है कि बीते 14 नवंबर को महिला के देवर ने अपनी मां को फोन कर बताया की भाई ने दूसरी युवती से शादी कर ली है जिसकी जानकारी महिला को नहीं है। जब महिला ने अपने देवर से पूछा तो उसने बताया कि बड़े भाई ने दूसरी युवती के साथ विवाह रचा लिया है जिसको सुनकर महिला दंग रह गई। हैरानी की बात तो यह है कि बीते 25 नवंबर को मध्य प्रदेश की पुलिस ने हल्द्वानी पहुंचकर भोटिया पड़ाव थाने में महिला और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ भी की थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने महिला को बताया था कि उसका पति मध्य प्रदेश की किसी युवती को लेकर भागा है। युवती के परिवार ने मुखानी थाने मे पति की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है महिला का कहना है कि उसे अपने पति की चिंता हो रही है। पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है।