उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 350 भेड़ बकरियों की मौत
Published on
By
उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। चंद दिन अच्छी धूप खिलने के बाद शनिवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां डुंडा क्षेत्र में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से भारी तबाही मची है। बताया गया है कि डुंडा ब्लाक के खट्टूखाल क्षेत्र में बीती शाम आकाशीय बिजली गिरने से 350 बकरियों की मौत हो गई है। इस घटना से जहां प्रभावित बकरी पालक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना शासन प्रशासन को दे दी गई है। जिसके बाद रविवार को अब तहसील प्रशासन की एक टीम हालातों का जायजा लेने घटनास्थल की ओर रवाना होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बारिश बर्फबारी से लौटी ठंड शीतलहर से तापमान में गिरावट आज ऐसा रहेगा मौसम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लाक के बार्सू गांव निवासी संजीव रावत अपनी लगभग 1000 भेड़ बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ ला रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। जब वह अपनी भेड़ बकरियों के साथ खट्टूखाल गांव के पास स्थित जंगल में पहुंचे थे तो तभी आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियां झुलस कर मर गई है। बता दें कि राज्य में बर्फबारी व वर्षा का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। बीते शुक्रवार रात को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश वर्षा हुई थी वहीं शनिवार को हिमालय की चोटियों में बर्फबारी हुई। जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 5 दिनों के लिए बारिश का बड़ा अलर्ट हुआ जारी
Uttarkashi Roadways Bus accident : उत्तरकाशी से राजधानी देहरादून की ओर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,...
Uttarkashi road accident today: 50 मीटर गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, वन दरोगा समेत 2...
Uttarkashi pickup accident today : खलाडी मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा ,अनियंत्रित होकर खेतों में गिरा...
sunil rawat CA Uttarkashi : उत्तरकाशी के सुनील रावत बने CA, दो-तीन बार असफल रहने के...
Kuldeep Rawat gram Pradhan Uttarkashi : उत्तरकाशी के निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
Shubham Negi army Lieutenant : उत्तरकाशी के शुभम नेगी भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर...