Dehradun news live today: देहरादून लॉ स्टूडेंट की चली गई जिंदगी, यूनिवर्सिटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
dehradun latest news today जिस पर पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कि एडमिशन के समय कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र सुरक्षित रहते हैं और बिना परिवार की अनुमति के उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाता है। जबकि बीते 9 दिसंबर को सत्य प्रकाश एक दिन का आउट पास लेकर दोस्त को डॉक्टर के पास दिखाने की बात कह कर बाहर गया था और इस बात की जानकारी हॉस्टल की तरफ से परिवार को दी गई थी लेकिन बीते 14 दिसंबर की रात सत्य प्रकाश की मृत्यु सड़क हादसे में हुई तो उसके हॉस्टल से 6 दिन बाहर रहने की सूचना परिवार को क्यों नहीं दी गई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि छुट्टी की एक दिन की एप्लीकेशन में छेड़छाड़ करके इसे 6 दिन दर्शाया गया है। वही मृतक के पिता ओम प्रकाश ने अपने बेटे की मौत की संदिग्धता को देखते हुए कई बार पुलिस प्रशासन से डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम करवाने की गुहार लगाई लेकिन पैनल से पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया।
dehradun murder case news today पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण लिवर में चोट लगना बताया जा रहा है जबकि उनके बेटे के शरीर में एक भी चोट का निशान नहीं है। उनका कहना है कि यदि सड़क हादसा होता तो शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट के निशान होने चाहिए थे जो नहीं है। सत्य प्रकाश के पिता ओमप्रकाश ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए फोन करने वाले युवक युवराज ,विश्वविद्यालय प्रशासन और हॉस्टल वार्डन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के द्वारा युवक की मौत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं युवक की मौत हादसे के कारण हुई है या फिर किसी ने ह्त्या की है इसके हर एंगलों की जांच की जा रही है।