Dehradun satya prakash murder case : राजधानी देहरादून के एलएलबी के छात्र की मौत, विश्वविद्यालय प्रशासन समेत वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला…..
Dehradun satya prakash murder case: उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर BA LLB के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हुई है। जिसके चलते मृतक युवक के पिता ने विश्वविद्यालय प्रशासन समेत हॉस्टल वार्डन और एक अन्य युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के पास मुकदमा दर्ज किया है। मृतक युवक के पिता का कहना है कि उनको बताया गया कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे के कारण हुई है जबकि उनके बेटे के शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं है। जिसके चलते उन्हें ह्त्या का संदेह हो रहा है । वहीं उन्होंने तहरीर देते हुए कहा कि जब उन्होंने हॉस्टल वार्डन से अपने बेटे की बात करवाने की बात कही तो वह बार-बार बातों को घुमा रहे थे।
यह भी पढ़ें- Haldwani news hindi: हल्द्वानी महिला होमगॉर्ड की चली गई जिंदगी, 5 दिनों तक नहीं लगी खबर
Dehradun law student murder case अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पुलिस थाना रामपुर जिला गया के निवासी सत्य प्रकाश राजधानी देहरादून के प्रेमनगर स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर BA एलएलबी की पढ़ाई कर रहे थे। जिनका एडमिशन उनके पिता ओम प्रकाश सिंह ने वर्ष 2024 में करवाया था। दरअसल बीते 15 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे ओम प्रकाश को उनके बेटे के मोबाइल नंबर से युवराज नाम के व्यक्ति का फोन आया और इस दौरान उसने बताया कि सत्य प्रकाश की हालत बहुत खराब है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इतना ही नही बल्कि युवराज ने उन्हें तुरंत देहरादून पहुंचने को कहा। जिस पर ओमप्रकाश ने युवराज से कहा कि आप इलाज करवाओ और अपना मोबाइल नंबर दो जिस पर मै आपको इलाज के लिए रुपये भेजता हूँ ।
यह भी पढ़ें- Kaladhungi accident news today: कालाढूंगी बाइक हादसे में दो युवकों की चली गई जिंदगी
dehradun news live today इसके बाद ओमप्रकाश ने हॉस्टल के वार्डन को फोन कर उनके बेटे से बात कराने की बात कहीं जिस पर वार्डन ने कहा कि सत्य प्रकाश हॉस्टल में सो रहा है। ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने बार-बार बेटे का हाल जानने के लिए वार्डन को कॉल किया लेकिन वार्डन ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद दूसरे नंबर से ओम प्रकाश को फोन कर किसी ने जानकारी दी की उनके बेटे सत्य प्रकाश की हालत बहुत गंभीर है लेकिन फिर भी उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद बीते 15 दिसंबर की सुबह हॉस्टल वार्डन ने सत्य प्रकाश के पिता ओमप्रकाश को सूचना दी की उनके बेटे की तबीयत बहुत खराब है और वह दून अस्पताल में भर्ती है। इसके कुछ घंटे बाद उन्हें सूचना मिलती है कि उनके बेटे सत्य प्रकाश की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal news: कलयुगी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट
dehradun latest news today जिस पर पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कि एडमिशन के समय कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र सुरक्षित रहते हैं और बिना परिवार की अनुमति के उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाता है। जबकि बीते 9 दिसंबर को सत्य प्रकाश एक दिन का आउट पास लेकर दोस्त को डॉक्टर के पास दिखाने की बात कह कर बाहर गया था और इस बात की जानकारी हॉस्टल की तरफ से परिवार को दी गई थी लेकिन बीते 14 दिसंबर की रात सत्य प्रकाश की मृत्यु सड़क हादसे में हुई तो उसके हॉस्टल से 6 दिन बाहर रहने की सूचना परिवार को क्यों नहीं दी गई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि छुट्टी की एक दिन की एप्लीकेशन में छेड़छाड़ करके इसे 6 दिन दर्शाया गया है। वही मृतक के पिता ओम प्रकाश ने अपने बेटे की मौत की संदिग्धता को देखते हुए कई बार पुलिस प्रशासन से डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम करवाने की गुहार लगाई लेकिन पैनल से पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया।
dehradun murder case news today पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण लिवर में चोट लगना बताया जा रहा है जबकि उनके बेटे के शरीर में एक भी चोट का निशान नहीं है। उनका कहना है कि यदि सड़क हादसा होता तो शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट के निशान होने चाहिए थे जो नहीं है। सत्य प्रकाश के पिता ओमप्रकाश ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए फोन करने वाले युवक युवराज ,विश्वविद्यालय प्रशासन और हॉस्टल वार्डन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के द्वारा युवक की मौत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं युवक की मौत हादसे के कारण हुई है या फिर किसी ने ह्त्या की है इसके हर एंगलों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Srinagar bike accident today: श्रीनगर बाइक हादसे में गढ़वाल विवि के छात्र अंकित की गई जिंदगी