Devidhura champawat news today: पहाड़ में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते सही समय पर नवजात शिशु को नही मिल सका उपचार, मासूम की चली जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल….
Devidhura champawat news today: पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति आए दिन लोगों की मौत का कारण बन रही है। इतना ही नहीं बल्कि पहाड़ों मे स्वास्थ्य सेवाएं पर्याप्त न होने के कारण गर्भवती महिलाओं , नवजात शिशुओं समेत बुजुर्गों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर नवजात शिशु को 104 डिग्री बुखार होने पर अस्पताल में सही समय पर उपचार नहीं मिल पाया जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। नवजात की मौत के बाद से परिजनों की आंखें नम है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे किशोर की भयावह सड़क हादसे में चली गई जिंदगी
pati champawat news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के पाटी तहसील क्षेत्र के सीमांत देवीधुरा निवासी 21 वर्षीय कमला देवी को बीते रविवार की रात प्रसव की पीड़ा उठी जिसके चलते उनकी सास सुबह करीब 8:00 बजे उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा ले गई लेकिन स्टाफ न होने के कारण कमला का इलाज नहीं हो पाया। इसके बाद कमला को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया तत्पश्चात गर्भवती को करीब 20 किलोमीटर दूर पीएचसी पाटी ले जाया गया जहाँ पर कमला ने बच्चे को जन्म दिया और इसके बाद वह नवजात को घर ले गए लेकिन सोमवार की 2 दिसंबर को नवजात को बुखार आ गया। जिसके कारण परिजन उसे देवीधुरा अस्पताल ले गए जहां पर बच्चे का बुखार नापा गया तो उसे 104 डिग्री बुखार था। इसके कुछ देर बाद डॉक्टर ने नवजात को हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाने को कहा।
यह भी पढ़ें- Almora latest news: अस्पताल में ऑक्सीजन ना मिलने के कारण प्रवक्ता ने तोड़ा दम
Champawat latest news today इस संबंध में नवजात के पिता मोहन जोशी ने आरोप लगाया कि बच्चे को हायर सेंटर ले जाने के लिए 108 को कॉल किया गया लेकिन यह सेवा भी समय पर उपलब्ध नही थी। जिसके चलते परिजन निजी वाहन से नवजात को हल्द्वानी की ओर ले गए लेकिन रास्ते में ही नवजात ने दम तोड़ दिया। जब वे हल्द्वानी पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिवार के पहले चिराग के बुझने से परिजन सदमे मे है।