Almora latest news: अस्पताल में ऑक्सीजन ना मिलने के कारण प्रवक्ता ने तोड़ा दम
By
Almora latest news: पहाड़ मे लाचार स्वास्थ्य सुविधाएं, समय पर नहीं मिली 108 एंबुलेंस सेवा, अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने के कारण प्रवक्ता ने तोड़ा दम ..
Almora latest news: उत्तराखंड के दूर दराज पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण बीमारियों से पीड़ित लोगों को आए दिन अपनी जान गंवानी पड़ती है। जो पहाड़ी इलाकों के लिए एक गंभीर समस्या का विषय बन चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर एक पूर्व प्रवक्ता को सांस लेने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन सही समय पर उपचार न मिलने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया
यह भी पढ़ें- Almora latest news: देघाट मे संदिग्ध परिस्थितियों में गई नवविवाहिता की जिंदगी,
Chaukhutia Almora news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया विकासखंड के फुलई दौलड़ी निवासी पूर्व प्रवक्ता पूरन चंद्र पांडे का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था। जिसके चलते बीते मंगलवार को अचानक से उनका स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ने लगा तथा उन्हें सांस लेने में दिक्कतें आने लगी। जिसके बाद आनन – फ़ानन मे परिजनों द्वारा उन्हें उपचार के लिए सीएचसी चौखुटिया ले जाया गया लेकिन यहां पर ऑक्सीजन प्लांट खराब होने के कारण उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई जिस कारण चिकित्सकों ने रोगी को रानीखेत रेफर कर दिया। परिजन जब उन्हें रानीखेत ले जाने लगे तो मौके पर 108 एंबुलेंस भी मौजूद नहीं थी। जिसके चलते मजबूरी में रोगी के तीमारदार उन्हें निजी वाहन से रानीखेत ले जाने लगे लेकिन सीएचसी चौखुटिया से कुछ दूर जाकर पूरन चंद्र पांडे ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi news today: उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 30 बकरियां जिंदा दफन
बताया जा रहा है कि सीएचसी चौखुटिया में ऑक्सीजन प्लांट होने के बावजूद भी वह पिछले दो सालों से खराब पड़ा हुआ है। जिसका खामियाज़ा बीमार लोगों को भुगतना पड़ता है। ऑक्सीजन प्लांट के खराब होने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है शीघ्र ही प्लांट को दूरस्थ कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला