सिर्फ जनता कर्फ्यू तक रही शांति.. आज उत्तराखण्ड लाॅकडाउन का उल्लंघन करते नजर आए लोग
ऐसा ही रहा तो पंजाब और महाराष्ट्र के बाद उत्तराखण्ड में भी घोषित होगा कर्फ्यू, पूरे प्रदेश में लगेगी धारा 144:- लाक डाउन के प्रति लोगों का रवैया ऐसा ही रहा तो इस सम्भावना से कतई भी इंकार नहीं किया जा सकता कि सरकार को मजबूरी में समूचे प्रदेश में कर्फ्यू की घोषणा करनी पड़ेगी। जिसके बाद समूचे प्रदेश में धारा 144 भी स्वत: लग जाएगी और कानून का पालन न करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। आज की तस्वीरों तो साफ-साफ यही बयां करती है कि जनता लाक डाउन का पालन करने के मूड में नहीं है जिसके बाद शासन-प्रशासन दर्शाया सख्ती बरतना भी जायज है। जहां राज्य के पिथौरागढ़ जिले में आज सुबह जाम की स्थिति बनी हुई थी और लोग भीड़ के रूप में एकत्रित थे वहीं अल्मोड़ा जिले से भी लोगों द्वारा भीड़ के रूप में एकत्रित होकर लाक डाउन का उल्लघंन करती हुई तस्वीरें सामने आई है। हल्द्वानी में तो आज बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि यहां भी लाक डाउन घोषित हुआ है हालांकि सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय पूरी तरह बंद थे परन्तु फिर भी लोग घरों में कैद होने के बजाय बाजार में घूम रहे थे। बिना किसी कारण के कोई स्कूटी से घर से बाहर जा रहा था तो कोई बाइक से या पैदल ही बाजार की ओर निकल पड़ा। सब्जी मंडी के साथ ही यहां का रोडवेज स्टेशन भी लोगों से भरा हुआ नजर आया। जहां हजारों की संख्या में दूसरे राज्यों से आए हुए युवा पहाड़ की ओर जाने को इकट्ठा हुए थे। जिसका अंजाम यह हुआ कि सरकार को अपने ऐलान को ही दरकिनार करते हुए इन सभी के लिए तकरीबन 20 रोडवेज बसों का इंतजाम करना पड़ा। यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड में बड़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, दो और लोगों की रिपोर्ट आई पोजिटिव