Uttarakhand Roadways Latest News: उत्तराखंड रोडवेज समीक्षा बैठक में चालक परिचालकों की बड़ी लापरवाही आई सामने
उत्तराखंड रोडवेज हमेशा से ही अपने अजब-गजब कारनामों के कारण आए दिन सुर्खियों में रहता है। पहले से ही करोड़ों के घाटे में चल रहे परिवहन निगम को रोडवेज बस के चालक तथा परिचालक भी चपत लगाने से पीछे नहीं हट रहे। बता दें कि रोडवेज बस चालक अपनी मनमानी कर निर्धारित रूट के बजाय दूसरे मार्गों पर बसो का संचालन कर रहे हैं।वही परिचालक यात्रियों को आवाज लगाकर बस में बैठाने के बजाय कान में हैडफोन या ब्लूटूथ लगाकर मोबाइल पर गाना सुनते हैं। इस कारण रोडवेज की बसें खाली दौड़ रहीं हैं। लगातार रोडवेज चालक तथा परिचालको की मिल रही शिकायतों के आधार पर रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा इस संबंध में राज्य के सभी रोडवेज मंडल एवं डिपो प्रबंधकों को ऐसे चालक व परिचालकों को चिह्नित करके काउंसिलिंग करने के आदेश दे दिए गए हैं। यदि इसके बाद भी चालक एवं परिचालक अपनी मनमानी करते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।(Uttarakhand Roadways Latest news)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: 6 से 14 सितंबर तक इन सभी ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द, देख लीजिए लिस्ट
बता दें कि देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों को रुड़की होकर जाना होता है, लेकिन कुछ बसें दूसरे मार्गों से बाइपास होकर जाती है। इसके चलते रुड़की के यात्री इंतजार करते रहते हैं।वही दून से हल्द्वानी, नैनीताल, टनकपुर, काशीपुर, रामनगर आने जाने वाली कईं बसें भी हरिद्वार अड्डे पर नहीं जा रहीं। दून से हरिद्वार मार्ग पर जा रहीं बसों को कारगी, रिस्पना पुल, हर्रावाला, डोईवाला और भानियावाला तिराहे पर यात्री के इशारा देने के बावजूद भी नहीं रोका जा रहा है। टनकपुर व नैनीताल मंडल की पंजाब, चंडीगढ़ व हिमाचल जाने वाली अधिकांश बसें नजीबाबाद, हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला आदि स्टेशन पर नहीं रुक रहीं है। टनकपुर व नैनीताल मंडल की दिल्ली जाने वाली बसें उत्तर प्रदेश के प्रमुख बस स्टेशनों पर नहीं रुक रहीं है इन्ही शिकायतो के आधार पर सुधार हेतु प्रबंध निदेशक रोहित मीणा द्वारा कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक समिति का गठन किया गया है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड रोडवेज की रक्षाबंधन पर चांदी चांदी, दिवाली जैसी बंपर कमाई कर तोड़े सारे रिकॉर्ड