Dehradun to Prayagraj train उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहे कुंभ मेले के लिए देहरादून से संचालित होगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा……
Dehradun to Prayagraj train उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रयागराज में आगामी कुछ दिनों बाद कुंभ मेला लगने जा रहा है जिसके चलते यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने देहरादून (फाफामऊ) से प्रयागराज के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके तहत यात्रियों को कुंभ मेले की यात्रा के दौरान यात्रा करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से प्रयागराज के लिए जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू जानें शेड्यूल….
Dehradun to Prayagraj train schedule route timing time table
० ट्रेन संख्या (04316) 18 जनवरी से प्रयागराज रेलवे स्टेशन के लिए देहरादून से सुबह 8:10 पर छूट कर हरिद्वार 10:05 नजीबाबाद 11:10 मुरादाबाद 12:50 बरेली जंक्शन पर दोपहर 12:25 से छूटकर शाम 6:30 पर लखनऊ तथा रात्रि में 8:15 पर रायबरेली होते हुए 11:50 पर फाफामऊ जंक्शन पर पहुंचेगी।
० जबकि वापसी में यह ट्रेन 04315 सुबह फाफामऊ जंक्शन से 6:30 पर छूट कर 8:30 पर रायबरेली सुबह 10:40 पर लखनऊ दोपहर 2:40 पर बरेली दोपहर 4:25 पर मुरादाबाद शाम 5:55 पर नजीबाबाद तथा शाम 7:10 पर हरिद्वार होते हुए यह ट्रेन रात्रि 9:30 पर देहरादून पहुंचेगी।
० यह ट्रेन देहरादून से 18 जनवरी 21 जनवरी 24 जनवरी 9 फरवरी 16 फरवरी 23 फरवरी 6 ट्रिप के लिए देहरादून से संचालित होगी जबकि वापसी में यह ट्रेन फाफामऊ से 19 जनवरी 22 जनवरी 25 जनवरी 10 फरवरी 17 फरवरी 24 फरवरी को संचालित होगी इसमें एसी जनरल और स्लीपर के कोच लगाए जाएंगे।।