Tanakpur Mathura Train Schedule: चंपावत के टनकपुर से मथुरा जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन की समय अवधि बढ़ी, आगामी वर्ष 2025 , 1 जनवरी से 31 मार्च तक उठा सकते हैं सेवा का लाभ….
Tanakpur Mathura Train Schedule:उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन की समय अवधि मे रेलवे प्रशासन की ओर से परिवर्तन किया गया है। जी हां दरअसल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए तथा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 05062 / 05061 टनकपुर मथुरा जंक्शन टनकपुर विशेष गाड़ी के संचालन का विस्तार आगामी वर्ष 1 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक कर दिया गया है। जिसके तहत यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार ,गुरुवार ,शुक्रवार एवं शनिवार को संचालित होगी जिसका लाभ यात्री उठा सकते हैं।
यह भी पढ़िए:Chamoli rishikesh Karnaprayag Rail tunnel ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन सुरंग मलबे मे दबे मजदूर
ये रहेगा शेड्यूल
० ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर-मथुरा जं. अवधि 01 जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक टनकपुर से 04.45 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 05.10 बजे, पीलीभीत से 05.42 बजे, भोजीपुरा से 06.17 बजे, इज्जतनगर से 06.32 बजे, बरेली सिटी से 06.52 बजे, बरेली जं. से 07.02 बजे, बदायूँ से 07.40 बजे, उझानी से 07.53 बजे, सोरां से 08.20 बजे, कासगंज से 09.00 बजे, सिकन्दरा राव से 09.22 बजे तथा हाथरस सिटी से 10.15 बजे छूटकर मथुरा कैंट 11.06 बजे पहुँचेगी।
० जबकि वापसी यात्रा में 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी विस्तारित अवधि 01 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक मथुरा कैंट से 16.55 बजे प्रस्थान कर हाथरस सिटी से 17.28 बजे, सिकन्दरा राव से 18.05, कासगंज से 18.30 बजे, सोरां से 18.55 बजे, उझानी से 19.22 बजे, बदायूँ से 19.35 बजे, बरेली जं. से 20.11 बजे, बरेली सिटी से 20.30 बजे, इज्जतनगर से 20.45 बजे, भोजीपुरा से 21.03 बजे, पीलीभीत से 21.47 बजे तथा खटीमा से 22.30 बजे छूटकर टनकपुर 23.10 बजे पहुँचेगी।
ध्यान रखने योग्य बात विस्तारित अवधि में यह गाड़ी मथुरा कैंट स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट कर चलाई जायेगी तथा मथुरा कैंट-मथुरा जं. के मध्य निरस्त रहेगी।