Connect with us
Uttarakhand latest news: These roadways bus running between Uttarakhand and UP will be closed. UP roadways bus latest news

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड और यूपी के बीच चलने वाली ये रोडवेज बसें होंगी बंद….

UP Uttrakhand roadways bus: कम सवारियां होने पर नहीं चलेगी रोडवेज बसें, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने लिया बड़ा फैसला….

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यानी यूपी रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… अब कम सवारी होने पर उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। बताया गया है कि अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा केवल उन्हीं बसों को संचालित किया जाएगा, जिनमें दिन के समय 35 एवं रात्रि के समय 25 से अधिक यात्री हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि परिवहन निगम का यह फैसला उत्तराखण्ड आने वाले उत्तर परिवहन निगम की सभी बसों पर भी लागू होगा।
(UP Uttrakhand roadways bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवाओं के लिए खुला 20 लाख नौकरियों का पिटारा सर्विस सेक्टर नीति हुई मंजूर…

इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि एकल बस सेवा मार्ग को छोड़कर 55 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर बस न चलाई जाए। उन्होने अपने आदेश में कहा है कि रत्रिकालीन समय में 25 यात्रियों से कम पर बस संचालित न हो। दिन में 35 यात्री बस में अवश्य हों। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया परिवहन निगम ने यह फैसला त्योहारी सीजन एवं निगम को लगातार बसों के संचालन में हो रहे घाटे को देखते हुए लिया है।
(UP Uttrakhand roadways bus)

यह भी पढ़ें-: सोशल मीडिया में छाए ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति, जाने इनकी शैक्षिक योग्यता और खास बातें

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!