Rudrapur online gaming news : सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेम के चक्कर में 12वीं का छात्र डूबा कर्ज मे, तनाव के चलते उठाया आत्मघाती कदम, परिजनों मे मचा कोहराम….
Rudrapur online gaming news : उत्तराखंड समेत देशभर मे सोशल मीडिया पर लोगों को ऑनलाइन गेम्स का चस्का लगा हुआ है जिसके चलते उनका जीवन बर्बादी की कगार पर कुछ इस कदर आ चुका है कि वहां से बचकर वापिस निकलना उनके लिए बेहद मुश्किल बनता जा रहा है। दरअसल अभी तक कई सारे लोग ऑनलाइन गेम्स का शिकार हो चुके है जिसमें उन्होंने अपनी जमा पूंजी को भी भारी मात्रा मे गंवाया है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर एक 18 वर्षीय छात्र ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में कई लोगों से उधार लिया और उधर ना चुका पाने पर तनाव में आ गया जिसके कारण उसने मौत को गले लगाया है।
यह भी पढ़ें- Chamoli army bus accident: चमोली में हादसे का शिकार हुआ सेना का वाहन
Rudrapur online game news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी का निवासी कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र 18 वर्षीय सागर 1 साल से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। जिसके चलते उसके परिवार वालों ने उसे ऑनलाइन गेम ना खेलने की सलाह दी थी लेकिन सागर से गेम खेलने की लत नही छूटी और छात्र अपने दोस्तों से गेम खेलने के लिए लगातार पैसे उधार लेता रहा व सभी पैसे गेम मे हारकर काफी कर्ज मे डूब गया । जिसके कारण वो पिछले कुछ महीनों से लगातार तनाव में चल रहा था और काफी परेशान नजर आ रहा था।
यह भी पढ़ें- Haridwar accident news today: हरिद्वार भयावह सड़क हादसे में दंपति की गई जिंदगी
इतना ही नहीं बल्कि सागर ने जहर गटक लिया जिसके चलते लगातार उसकी तबीयत खराब होने लगी । जैसे ही सागर के परिजनों को इस बात की सूचना मिली तो वे तुरंत सागर को रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया जहां पर बीते बुधवार की सुबह सागर ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है। बताया जा रहा है कि मृतक सागर के पिता चाय की दुकान चलाते है जबकि सागर की माता गृहणी है। सागर तीन भाई बहनों में सबसे छोटा भाई था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।