kaunta patrani harishtal Okhalkanda marriage accident today: ओखलकांडा हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत, घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चल रहा है इलाज, हालत बताई जा रही है नाजुक….
Okhalkanda marriage accident today: सोमवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखण्ड में हुए भयावह सड़क हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया गया है कि अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 बराती अभी भी गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त भी कर ली है। जिसके मुताबिक मृतकों की पहचान डूंगर राम (65) पुत्र किशन राम निवासी गाजा, पनुली देवी (60) पत्नी बालीराम निवासी पटरानी, दीवान राम (48) पुत्र राम लाल निवासी गलनी गाजा, नंदराम (65) पुत्र रामलाल निवासी पटरानी के रूप में हुई है। बता दें कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
Okhalkanda marriage vehicle max Bolero road accident news today nainital गौरतलब हो कि राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखण्ड क्षेत्र के पटरानी गांव के पास सोमवार दोपहर उस समय एक भयावह सड़क हादसा हो गया जब बरात की एक गाड़ी स्यूड़ा कौता पटरानी मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। बताया जा रहा है कि यह बरात क्षेत्र के ही हरीशताल गांव से पटरानी गांव जा रही थी लेकिन दुल्हन के घर पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले ही बरात की एक बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस भयावह सड़क हादसे से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और बरात की सारी खुशियों पर भी ग्रहण लग गया है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दोड़ गई है। पुलिस विभाग की टीम हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: रोडवेज बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर एक युवक की गई जिंदगी