Nainital viral video today: मां नंदा देवी के भव्य डोली भ्रमण के दौरान हुआ हादसा , रेलिंग टूटने से झील में गिरे कई लोग…
Nainital viral video today:: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मां नंदा देवी की डोली यात्रा के दौरान रेलिंग टूटने से कई लोगों के झील में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इस दौरान डोली में शामिल युवकों ने भक्त व दर्शकों को हाथ पकड़ कर झील से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह हादसा भीड़ के अत्यधिक दबाव के कारण घटित हुआ है। वहीं हादसे के दौरान आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें- Tanakpur News today: टनकपुर में चारा लेने गई महिला की पेड़ से गिरने से गई जिंदगी
Nanda Devi Nainital news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 सितंबर से नैनीताल जिले में नंदा देवी महोत्सव शुरू हुआ तथा 15 सितंबर को मां के डोले के नगर भ्रमण के साथ ही महोत्सव संपन्न हुआ तथा बीते रविवार को डोला दोपहर में मां नयना देवी मंदिर के परिसर से निकलकर लोवर माॅल रोड होते हुए तल्ली ताल की तरफ जा रहा था तभी इस दौरान ग्रैंड होटल के नीचे सक्रिय मार्ग में डोली में शामिल लोगों मे बाहर से दर्शनों के लिए आए भक्त दब गए व भार बढ़ने से रेलिंग टूट कर झील में जा गिरी जिसके साथ ही कई दर्शक और भक्त भी झील में जा गिरे। जिन्हें डोले में शामिल युवकों ने हाथ पकड़ कर समय रहते बाहर निकाला। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।