Almora Haldwani Highway news: अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर 14 वर्षो से दरक रही पहाड़ी का होगा जल्द समाधान…
Almora Haldwani highway news: उत्तराखंड के अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर लगातार क्वारब की पहाड़ी दरक रही है जिसके चलते मलबा मार्गो पर गिर रहा है। इस मार्ग पर पहाड़ियों के दरकने और पत्थर गिरने से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हाईवे की यह दयनीय स्थिति करीब 2010 से बनी हुई है 14 साल गुजर जाने के बाद अब बीते शनिवार को भू वैज्ञानिकों की टीम पहाड़ी का निरीक्षण करने के लिए पहुंची और उन्होंने कहा कि DPR तैयार करने के बाद ही इसका ट्रीटमेंट किया जाएगा जिसके चलते कहीं ना कहीं लोगों की अब उम्मीदें जगी है।
यह भी पढ़ें- Almora: अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्ग क्वारब पर 28 अक्टूबर की रात तक यातायात रहेगा बाधित..
Almora bhowali Haldwani national highway बता दें अल्मोड़ा – हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर क्वारब की पहाड़ी तकरीबन 2010 से दरक रही है जो लगातार लोगों के लिए नई – नई समस्या उत्पन्न कर रही है। इसी बीच भू वैज्ञानिकों ने इसका स्थलीय निरीक्षण किया और सेटेलाइट से पहाड़ी की फोटो ली इसके अलावा पानी के रिसाव की भी जानकारी जुटाई। सभी तथ्यों को देखते हुए जीएसआई DPR तैयार करेगी और डीपीआर के आधार पर ही पहाड़ी का उपचारात्मक कार्य शुरू किया जाएगा। दरअसल बीते एक पखवाडे से क्वारब पहाड़ी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई रही है वहीं लोगों को घंटों तक जाम मे फंसना पड़ रहा है। लोगों पर लगातार मंडरा रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए तीन दिन पूर्व वैज्ञानिकों की सर्वेक्षण टीम ने निरीक्षण कर बताया कि पहाड़ी में गहरी दरारें पड़ गई है और दो दिन के भीतर टीम ने यह रिपोर्ट डीएम को सौंपी जिसके आधार पर अब पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather Rain: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट