Almora bus accident today : अल्मोड़ा जिले के सल्ट में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी खचाखच बस, 22 लोगों ने तोड़ा दम……
Almora bus accident today: इस वक्त उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है जहां एक बस गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में अभी तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया है कि 20 लोगों ने मौके पर जबकि दो लोगों ने रामनगर अस्पताल में दम तोड़ा है। रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर चलाया जा रहा राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है है। बताया जा रहा है कि सभी लोग दिवाली मना कर वापस शहर की ओर जा रहे थे जिसके चलते बस खचाखच भरी हुई थी।
sult marchula bus accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के नैनी डांडा से नैनीताल जिले के रामनगर जा रही एक बस अल्मोड़ा जिले के सलट तहसील के मार्चुला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। देखते ही देखते मौके पर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है। बताते चलें कि हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर जा रही थी। बस अनियंत्रित होकर सारड बैंड के पास नदी के किनारे गिरी है। एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए रवाना हो चुके है, सल्ट पुलिस मौके पर पहुंच गई है, SDRF की टीम ने भी राहत एंव बचाव कार्य शुरू कर दिया है रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है। रामनगर और सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों के उपचार के लिए तैयारी की जा रही है। यह भी पढ़ें- Bhowali news today: भवाली में गहरी खाई मे गिरी कार कारोबारी की चली गई जिंदगी
sult almora bus accident news आपको बता दें कि बस 42 सीटर थी। बस में 50 से ज्यादा यात्री होने की बात कही जारी है। मामला ओवरलोड का भी हो सकता है। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए जबकि कुछ लोग छिटक कर नीचे गिरे हैं। वहीं अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने 20 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस दुखद घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।