Aman Semalty Srinagar Garhwal : श्रीनगर गढ़वाल के अमन सेमल्टी को इसादे बिजनेस स्कूल बार्सिलोना में एक करोड रुपए की मिली स्कॉलरशिप…….
Aman Semalty Srinagar Garhwal gets 1 crore scholarship : उत्तराखंड में प्रतिभावान नौनिहालों की कोई कमी नहीं है यहां के नौनिहाल शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार नौनिहालों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको श्रीनगर गढ़वाल के रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्र अमन सेमल्टी से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन बार्सिलोना के इसादे बिजनेस स्कूल मे एक करोड रुपए की स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। इस स्कॉलरशिप से अमन को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का शानदार अवसर मिलेगा जिससे उनके भविष्य में कई नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की संभावना है। अमन की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है बल्कि उनके परिवार के समर्थन और उनके शिक्षकों की मेहनत का भी परिणाम है।
यह भी पढ़ें- Ramnagar news: रामनगर की निवर्तमान ग्राम प्रधान सुनीता घुघत्याल को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Aman Semalty Srinagar pauri Garhwal:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में अमन सेमल्टी की माता मोना सेमल्टी ने बताया कि उनका बेटा अमन सेमल्टी टिहरी जिले के रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल के चौरास मे इंटरमीडिएट का छात्र है जिनका चयन स्पेन के प्रतिष्ठित ईएसएडीई बिजनेस स्कूल बार्सिलोना के लिए हुआ है। जिसके चलते अमन वहां पर 4 वर्षीय बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन BBA करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि वर्ल्ड रैंकिंग में वह 21 वें स्थान पर प्रतिष्ठित संस्थान की ओर से एक करोड रुपए की छात्रवृत्ति के लिए भी चयनित हुए हैं। यह छात्रवृत्ति उन्हें शैक्षिक प्रोफाइल शोध के प्रति रुचि और समाज को लेकर सकारात्मक सोच के आधार पर प्रदान की जाएगी। अमन 3 सितंबर को इस संस्थान में प्रवेश लेंगें । बताते चले 9 वीं कक्षा से विशेष कार्य करने की रुचि रखने वाले अमन सेमल्टी ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर रजत अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कई प्रोजेक्ट पर भी कार्य किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी के सुनील रावत बने CA असफलताओं से नहीं मानी हार कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम
Srinagar latest news today बताते चले अमन के पिता डॉक्टर अजय सेमल्टी और अमन की माता डॉक्टर मोना सेमल्टी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल विभाग में फैकल्टी पद पर कार्यरत है। अमन ने अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान एक टूथब्रश सैनिटाइजिंग डिवाइस को अनुसंधान के माध्यम से विकसित किया है जिसके डिजाइन को हाल ही में पेटेंट भी मिला। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने स्पेशल साइंस फैलोशिप एसएसएफ के तहत विभिन्न सामुदायिक और पर्यावरणीय परियोजनाओं का नेतृत्व भी किया। आपको जानकारी देते चले अमन को विश्व रैंकिंग में 9 वें स्थान पर इटली की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बोकोनी में भी बैचलर ऑफ़ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश मिला है। इसके अलावा उन्हें अमेरिका की स्टेट यूनिवर्सिटी का न्यू यॉर्क एट बफेलो से भी प्रवेश के लिए प्रस्ताव मिले हैं लेकिन उन्होंने बिजनेस स्कूल बार्सिलोना को चुना है। अमन ने वर्ष 2023 दिसंबर में अमेरिका के कॉलेज बोर्ड संस्था की ओर से आयोजित स्कालिसिटक अससमेंट टेस्ट भी प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण किया था।
यह भी पढ़ें- बधाई: नैनीताल के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर, गांव के सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई