Roorkee news today : रूड़की मे बीटेक कंप्यूटर साइंस का छात्र निशान कठैत लापता, असम में परेशान परिजन, तलाश में जुटी पुलिस…
Roorkee news today: उत्तराखंड में युवाओं का लगातार लापता होने का सिलसिला जारी है जिसके चलते लापता होने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले कई मामले ऐसे होते हैं जहां युवा घर पर बिन बताए कहीं चले जाते हैं और इस दौरान उनसे संपर्क तक नहीं हो पाता है। जिसके कारण उनके परिजन उनकी तलाश में दर-दर भटकते रहते है। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आ रही है जहां पर असम निवासी युवक निशान कठैत बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए आया था जो बीते 22 सितंबर से लापता चल रहा है। पुलिस द्वारा युवक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: रोहित सिंह हुआ लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार कहीं दिखें तो सूचित करें
Haridwar student missing अभी तक मिली जानकारी के अनुसार असम निवासी निशान कठैत हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के पुहाना स्थित आरआईटी कॉलेज से बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढाई करने के लिए रूड़की आया था। जिसके चलते वो आजाद नगर मोहल्ला निवासी अपने दोस्त नीलमनी के साथ रह रहा था। निशान बीटेक साइंस में तृतीय वर्ष का छात्र है जो लम्बे समय से लापता चल रहा है। बताया जा रहा है कि निशान बीते 22 सितंबर को अपने दोस्त को बिना बताए करीब 4:00 बजे कहीं चला गया था और काफी समय गुजर जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं लौटा जिसके बाद निशान के दोस्त नीलमनी ने आस पास उसकी काफी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद नीलमनी ने इस घटना की जानकारी निशान के परिजनों तथा पुलिस प्रशासन को दी। जिस पर पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल जारी है। वहीं निशान के लापता होने से उनके परिजन असम में काफी परेशान है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ से नौकरी करने जापान गया युवक लापता, परिजनों ने CM धामी से लगाई गुहार