Chamoli bolero accident today: चमोली जिले में दर्दनाक हादसा पिता पुत्री की चली गई जिंदगी, परिजनो का रो रो कर बुरा हाल…..
Chamoli bolero accident today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसो के कारण अभी तक कई सारी जिंदगियां तबाह हो चुकी है। अभी हाल ही के बीते दो-तीन दिनों में सड़क हादसों में तेजी से उछाल आया है जिसके चलते राज्य के प्रत्येक किसी ना किसी कोने से हादसे की खबरे सुनाई दे रही है । ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर बोलेरो वाहन खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसमें पिता पुत्री की मौत हो गई। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजन सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
chamoli accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को बुलेरो वाहन संख्या UK11 TA 1293 तीन यात्रियों को चमोली जिले के सुतोल गांव से लेकर नंदानगर बाजार की ओर जा रहा था तभी जैसे ही वाहन नंदानगर सुतोल मोटर मार्ग पर पेरी गांव के पास पहुँचा तो अचानक से वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सीधा नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जैसे ही इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो वे मदद के लिए तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना हुए। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया जिसके चलते सभी घायलों को सड़क पर पहुंचाया गया। यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: बागेश्वर में दिवाली की छुट्टियों पर घर आए युवक की चली गई जिंदगी
nandanagar chamoli News Today बताया जा रहा है कि वाहन मे सवार 40 वर्षीय भरत सिंह निवासी सुतोल की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी 14 वर्षीय बेटी सपना समेत अन्य दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सपना ने दम तोड़ दिया। जबकि वाहन चालक गोविंद सिंह और एक अन्य युवक प्रताप सिंह का उपचार चल रहा है। प्रताप सिंह की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।