Bhimtal scooty accident today : बहन के जन्मदिन की रात भाई हुआ सड़क हादसे का शिकार, परिजनो मे मचा कोहराम…..
Bhimtal scooty accident today : उत्तराखंड में रोजाना घटित हो रहे सड़क हादसे लगातार मौत के आंकड़े बढ़ा रहे हैं जो प्रदेश के लिए एक चिंतित कर देने वाला विषय बन गया है। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन सड़क हादसे की खबरें सामने नहीं आती है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर बहन के जन्मदिन वाली रात एक भाई सड़क हादसे का शिकार हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा सड़क पर बने गड्ढे के कारण हुआ है जिसमें युवक की स्कूटी का टायर फंस गया था जिसको गड्ढे से बाहर निकालने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसके कारण युवक का सिर पत्थर पर टकरा गया और उसकी मौत हो गई ।
Bhimtal road accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के भीमताल के मेहरा गांव निवासी 16 वर्षीय चेतन सिंह पुत्र मदन सिंह बीते शनिवार की रात अपनी बहन का बर्थडे मनाने के बाद अपने दोस्तों के साथ बीते शनिवार की रात करीब 11:00 बजे दो दोपहिया वाहनों में सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान चेतन के साथ स्कूटी पर उनका दोस्त ईशान बैठा हुआ था जबकि दूसरे वाहन में उनके अन्य दोस्त सवार थे। तभी जैसे ही चेतन की स्कूटी घर से आधा किलोमीटर आगे पहुंची तो सड़क पर बने गड्ढे में स्कूटी का पहिया चला गया और स्कूटी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई जिसके चलते चेतन का सिर सड़क किनारे एक पत्थर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ईशान भी हादसे में जख्मी हुआ। यह भी पढ़ें- Haldwani news live today: हल्द्वानी दर्दनाक हादसे में 5 साल के मासूम की चली चली गई जिंदगी
bhimtal accident news today अपने दोस्तों को घायल पड़ा देख उनके अन्य दोस्त व स्थानीय लोग चेतन और ईशान को तुरंत सीएचसी अस्पताल भीमताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल ईशान का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस हादसे का जिम्मेदार स्थानीय लोगों ने लोनिवी के अधिकारियों को ठहराया है जिन्होंने क्षेत्र के गड्ढो को भरने का कष्ट नहीं किया। हादसे में जान गंवाने वाला चेतन 11वीं का छात्र था। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।