Khatima News Hindi : स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम…..
Khatima News Hindi : उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसमे अभी तक कई सारे लोगों की जिंदगी मौत के घाट उतर चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर स्कूल बस की चपेट मे आने से डेढ़ माह के मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद से परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गौर हो कि इससे पहले भी कई बार मासूम बच्चे स्कूल बस की चपेट या अन्य वाहनो की चपेट मे आकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
Khatima news live today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के उमरुकला के बिचई की निवासी बबीता मेहता पत्नी प्रदीप सिंह मेहता बीते बुधवार की दोपहर करीब पौने दो बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने बड़े बेटे मानिक का घर की गेट पर लौटने का इंतज़ार कर रही थी । तभी इस दौरान बबीता का डेढ वर्षीय बेटा तेजस भी उनके पीछे-पीछे आ गया जिसकी भनक तक बबीता को नही लगी । इस दौरान जैसे ही स्कूल बस बबीता के घर पर पहुँची तो बबीता ने बस से अपने बड़े बेटे मानिक को नीचे उतारा और घर की तरफ लौटने लगी इतने में ही बबीता का छोटा बेटा तेजस स्कूल बस के टायर के नीचे आ गया। जिसे देखकर महिला की चीख पुकार मच गई। यह भी पढ़ें- Dehradun news today: देहरादून से बालाजी दर्शन को गया था परिवार 4 लोगों की चली गई जिंदगी
khatima accident news today वहीं घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला ,जिसके बाद घायल मासूम के परिजनों उसे उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तेजस के पिता हरियाणा के गुरुग्राम में नौकरी करते हैं जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। बच्चे की मौत के बाद से परिजन सदमे मे है । बताते चलें बबीता का परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट का रहने वाला है जहाँ पर इस घटना की सूचना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। बरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही बस को कब्जे मे लेकर मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।