Dehradun job cyber fraud : इंजीनियरिंग का स्टूडेंट फर्जी वेबसाइट बनाकर कर गया बड़ा कांड, STF ने किया गिरफ्तार…..
Dehradun job cyber fraud: उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों ने ठगी का कुछ इस तरह का विस्तृत जाल बिछाया है जिससे लोगों का बचना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल प्रदेश में रोजाना साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार जागरुक कर रही है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने व नौकरी पाने के चक्कर व अधिक मुनाफे के लालच में अपनी मेहनत की कमाई भी दांव पर लगा रहे है । ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर इंजीनियर के स्टूडेंट ने पूरे देश भर के युवाओं को फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाया है। जिसे पुलिस द्वारा बीते शुक्रवार को दबोचा गया है। बरहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ को गाली देने पर आग बबूला हुए विधायक लखपत बुटोला सदन में फाड़ा कागज
dehradun cyber fraud today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का निवासी कृपाल शर्मा कंप्यूटर इंजीनियर बनने का हसीन सपना संजोकर राजधानी देहरादून पहुंचा था । जहां पर उसने प्रेमनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया लेकिन 4 महीने बाद ही वह पढ़ने के बजाय एक शातिर अपराधी बन बैठा। कृपाल पढ़ाई में काफी होनहार है और 2024 में उसने जेई मेंस परीक्षा 90 प्रेसेंटाइल से पास की है। दरअसल कृपाल के पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं जिन्होंने अपने बेटे की फीस तो पहले ही भर दी थी लेकिन हॉस्टल की फीस प्रतिमाह उसे 16 हजार रुपये भरनी पड़ती है। धीरे-धीरे कृपाल को महंगे शौक का चस्का चढ़ने लगा और उसके खर्च बढ़ने लगे। खर्चे पूरे करने के लिए कृपाल ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर युवक युवतियों को ठगना शुरू किया। कृपाल ने न्यूट्रिनो लैब नाम की एक फर्जी वेबसाइट बनाई जिस पर उसने युवाओं को नौकरी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए प्रति माह कामना शुरू किया। इतना रुपए कमाने के बावजूद भी युवक ने पिछले डेढ़ महीने से हॉस्टल का किराया नहीं भरा।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ियों पर कसा तंज, विधानसभा में बोले अशोभनीय शब्द
dehradun cyber crime today युवक के इस पूरे कारनामे के मामले हिमाचल प्रदेश कर्नाटक महाराष्ट्र राजस्थान तमिलनाडु उत्तर प्रदेश बंगाल चंडीगढ़ और दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों से करीब 30 शिकायतें सामने आई जिसके कारण युवक को पुलिस द्वारा दबोचा गया है। वहीं आरोपी युवक से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है। वह इतना खर्चा कहां कर रहा था पुलिस द्वारा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बरहाल पुलिस द्वारा आरोपी युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। युवक ठगी करने के लिए इस घटना को अकेला अंजाम देता था या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे इसका भी पता लगाया जा रहा है। आरोपी के पास से 1 लैपटॉप, 1 मोबाइल फोन, 2 दवा, 4 बैंक पास बुक और 2 चेक बुक बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun job fraud news today: देहरादून नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी