Dehradun latest news today : प्रेमनगर में लॉ कॉलेज के छात्रों के साथ गुंडागर्दी, स्थानीय युवकों ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को हथौड़े व लाठी डंडों से पीटा
Dehradun latest news today : उत्तराखंड में लगातार ह्त्या लूटपाट जैसे अपराधों के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो बेहद गंभीर विषय बन चुके है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र से सामने आ रही है जहां पर लॉ के छात्रों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की जिसके चलते कई छात्रों को गंभीर चोटे आई हैं। साथ ही उनके पास रखें मोबाइल फोन समेत 40, 000 रूपए का कैश लेकर आरोपी फरार हुए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal news: टिहरी गढ़वाल में ततैयों ने दो भाइयों पर किया हमला, एक की गई जिंदगी
dehradun news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विकास कॉलोनी रानीपुर मोड़ हरिद्वार निवासी हर्षित अरोड़ा देहरादून के लॉ कॉलेज के छात्र है जो वर्तमान में प्रेम नगर में संजीत संचदेवा, अभिजित सिंह व वंश भरद्वाज के साथ रहते है। बीते 8 नवंबर की देर शाम हर्षित अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए जा रहे थे तभी बाहर निकलने से पहले उन्हें हॉस्टल की छत से जोर-जोर से आवाज़ सुनाई दी जिसके चलते हर्षित अपने दोस्तों के साथ छत पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे। मारपीट करने वाले हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया और हॉस्टल में जाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal accident: टिहरी गढ़वाल में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की चली गई जिंदगी
बताया गया है कि कुछ देर बाद व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले सभी लोग हाथों में लाठी डंडे और हथौड़ा लेकर होस्टल के कमरे के सामने खड़े हो गए और उन्होंने हथौड़े से कमरे का दरवाजा तोड़ डाला तथा सभी को बाहर निकालकर जमकर पीटा। इस हमले में हर्षित और उनके दोस्त अभिजीत और संजीत को गंभीर चोटे आई हैं। हर्षित अरोड़ा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि हमलवारो ने मारपीट करने के साथ ही उनके मोबाइल भी तोड़े और साथ ही कमरे में रखें अन्य मोबाइल चांदी की चेन एक स्मार्ट वॉच और लगभग 40,000 रुपए कैश जो फीस के लिए और किराए के लिए रखे हुए थे उन्हें लेकर भाग गए ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police bharti: उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर दून की सड़कों पर गरजे बेरोजगार युवा
इसके बाद सूचना पर पुलिस करीब एक घंटे बाद पहुंची जहां पर हमलावरों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता की। पीड़ित हर्षित अरोड़ा की शिकायत के आधार पर प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत केहरी गांव के अंकुर नेगी, तीरथ सिंह रावत , क्षैतिज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि तीरथ सिंह रावत आर्मी रिटायर्ड है जिसकी पुलिस के पास पहले भी कई सारी शिकायते दर्ज हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।