Tehri Garhwal accident today: लंबगांव से पुजार गांव की ओर जा रही कार हुई दुर्घटना का शिकार, चालक ने तोड़ा दम, कई लोग घायल……
Tehri Garhwal accident today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी जिसमें वाहन चालक की जिंदगी चली गई जबकि 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Garur Bageshwar fire news: गरूड़ बागेश्वर में आग से झुलसे चार लोगों की गई जिंदगी
Tehri Garhwal accident news: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के लंबगांव से पुजार गांव की ओर जा रही कार संख्या UK09 TA1661 भैतालाखाल – पनियारा मोटर मार्ग पर बिजपुर के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर 40 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया। जहां से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी चौड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा किस वजह से हुआ है इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Roadways: चंपावत में लोहाघाट डिपो की बस का ब्रेक फेल, मची चीख-पुकार