Dehradun news marriage fraud : युवक ने सोशल मीडिया पर पहले युवती से करी दोस्ती, फिर शादी के रंगीन सपने दिखाकर फोन पर की सगाई, युवती को लगाया 4 लाख रुपए का चूना….
Dehradun news marriage fraud: सोशल मीडिया लोगों के लिए जहां एक ओर बेहद कम समय में अधिक सूचना पाने का जरिया बना है वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए नई मुसीबतें भी लेकर आया है। दरअसल अक्सर लोग सोशल मीडिया के फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न प्लेटफार्म पर ठगी का शिकार हो जाते हैं जिसका अंदाज़ा उन्हें तब होता है जब उन्हें लाखों रुपए का चूना लग जाता है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर एक युवक ने पहले युवती से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की और फिर उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसाया। इतना ही नही बल्कि इसके बाद 4 लाख रुपए का चूना लगा कर फरार हो गया।
Dehradun crime news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के पटेलनगर की निवासी रमनप्रीत को बीते 17 सितंबर को इंस्टाग्राम के माध्यम से अंकित नाम के एक युवक का मैसेज आया था जिसके चलते दोनों में बातचीत शुरू होने लगी और धीरे धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। इसी दौरान अंकित ने रमन प्रीत को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और युवती शादी के रंगीन सपने देखते हुए शादी करने के लिए राजी हो गई। युवती ने जब युवक से उसका पता पूछा तो उसने बताया कि वो हरिद्वार रहता है लेकिन जब दोनों की लगातार फोन पर बात होने लगी तो तब युवक ने बताया कि उसका अपना घर नोएडा के परी चौक में है। इसके बाद आरोपी ने फोन पर ही अपने घर वालों को भी शादी के लिए मना लिया और सबसे बात करके शादी की तैयारी की बातें भी करता रहा। यह भी पढ़ें- Dehradun news update: तांत्रिक बाबा के चक्कर में महिला ने गंवाए 6 लाख
dehradun latest news today बताया गया है कि इस दौरान आरोपी युवक अंकित ने फोन पर ही होटल बुकिंग बारातियों की संख्या कपड़े और अन्य सामान की बात कर ली। इसके पश्चात आरोपी ने सगाई के लिए सोने की चेन अपनी मां के इलाज के लिए खर्चा और अन्य बातें कहकर युवती से चार लाख रुपए लिए थे लेकिन जब युवती के परिजनों ने आरोपी को देहरादून बुलाया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद युवती और उसके परिवार वालों को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। जिसके चलते वे तुरंत कोतवाली पटेल नगर पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही युवती द्वारा जिन खातों से रुपए ट्रांसफर किए गए हैं उन खातों की भी जांच की जा रही है।