Dehradun school open time : राजधानी देहरादून के सभी विद्यालयों का 31 जनवरी तक बदला समय, साढ़े 8 बजे बाद होंगे संचालित……
Dehradun school open time : उत्तराखंड के देहरादून जिले में शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणा की है जिसके चलते अब सभी स्कूलों को सुबह साढ़े 8 बजे के बाद संचालित करने का आदेश दिया गया है। दरअसल यह नया समय 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा जिससे बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी इसके साथ ही जिला प्रशासन ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे इस आदेश का पालन शक्ति से करें और विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी पर्यटकों का उमड़ा हुजूम
dehradun school News today बता दें उत्तराखंड में शीत काल के दौरान वर्तमान में अधिकांश जनपद के अंतर्गत शीत लहर का प्रकोप व्याप्त है जिसके चलते अधिकांश ठंड पाला एवं कोहरे से जन सामान्य प्रभावित हो रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए भारत मौसम विभाग ने देहरादून के जारी मौसम पूर्व अनुमान अनुसार आगामी दिनों यही स्थिति बनी रहने की आशंका जताते हुए भारी ठंड पड़ने की संभावना जताई है। बताते चलें आपदा न्यूनीकरण एवं शीत लहर से बचाव के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 30 की उप धारा 5 व 18 द्वारा आवेशित किया गया है कि जिले के कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय अर्धशासकीय एवं निजी स्कूल तथा समस्त आंगनबाडी केन्द्र 31 जनवरी 2025 तक प्रात 08:30 बजे के पश्चात् ही संचालित किये जायेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, देहरादून को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्तानुसार समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाडी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करायेगें।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, बारिश बर्फबारी का दौर शुरू