Haridwar latest news today : कम्पनी मे कार्य करने के दौरान हुआ हादसा, मशीन की चपेट में आने से 22 वर्षीय कर्मचारी की दर्दनाक मौत, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की उठ रही मांग……
Haridwar latest news today : उत्तराखण्ड मे अक्सर कई सारे हादसे घटित होते रहते हैं जिसमें किसी न किसी की जिंदगी चली जाती है। इतना ही नहीं बल्कि कंपनी में कार्य करने वाले युवकों के साथ भी कई बार अनहोनी हो जाती है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होती है। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर कंपनी में कार्यरत 22 वर्षीय युवक की मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मियों द्वारा लगातार पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग उठ रही है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: उत्तराखंड में भयावह हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से गई युवक की जिंदगी
roorkee news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर स्थित पिरान कलियर क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत 22 वर्षीय सत्यम की बीते गुरुवार को काम करने के दौरान अचानक मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना बाद कंपनी में काम करने वाले अन्य श्रमिकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल भिजवाया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। उधर कंपनी में कार्य करने वाले श्रमिकों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि किसी भी श्रमिक को चोट लगती है तो उसे अपनी जेब से पैसे खर्च कर इलाज करना पड़ता है। श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधकों से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर मृतक के परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता है तो पुलिस को तहरीर देकर वो कार्यवाही की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: खेलते खेलते चली गई 11 वर्षीय आदित्य की जिंदगी परिवार में कोहराम