Roorkee news today: रुड़की में स्कूल की फीस जमा न करने पर पिता ने अपने दो बच्चों के अपहरण का रचा झूठा षड्यंत्र, दोनों बच्चे सकुशल बरामद…
Roorkee news today: उत्तराखंड में बच्चों के लापता होने का लगातार सिलसिला जारी है लेकिन इसके साथ ही कुछ लोगों द्वारा पुलिस को गुमराह कर अपने ही बच्चों के अपहरण की झूठी साजिशे भी रची जा रही है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला हरिद्वार जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक व्यक्ति द्वारा अपने बच्चों की स्कूल फीस जमा न होने पर अपहरण की झूठी साजिश रचकर स्कूल प्रबंधन पर फीस माफ करने का दबाव बनाया गया। जिसका खुलासा पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चों के पिता से पूछताछ कर हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: बेटियों को सरकार का तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगी धनराशि
haridwar news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में बीते 14 सितंबर को एक व्यक्ति ने थाना पथरी में प्रार्थनापत्र दिया था जिसमें बताया गया था कि घर से स्कूल गए उसके दो नाबालिग बच्चों को किसी अज्ञात शख्स द्वारा अगवा कर लिया गया है। जिसके तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिस पर एसएसपी हरिद्वार प्रेमेंद्र डोभाल द्वारा बच्चों की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए अलग-अलग पुलिस की टीमों का गठन किया गया तथा गठित टीमों द्वारा बच्चों की तलाश शुरू की गई। इसी बीच टीम ग्राम बसेड़ी पहुंची तो दोनों गुमशुदा बच्चे अपनी बुआ के घर पर सुरक्षित मिले।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: युवा ध्यान दें मेडिकल, नर्सिंग कॉलेजों में सोशल वर्कर, ट्यूटर की होगी भर्ती
haridwar latest news पुलिस ने बच्चों से उनकी कुशलता और घर से बिन बताए बुआ के घर आने की वजह पूछी तो बच्चों ने बताया कि वह अपने पिता के कहने पर ही यहां आए थे। बच्चों की बुआ ने भी बताया कि बच्चे जब अचानक घर पहुंचे तो उन्होंने अपने भाई को मोबाइल कॉल पर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद बच्चों के पिता से जब पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि दोनों बच्चे एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं जिसकी फीस करीब 1 लाख रुपए है। फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन बच्चों से फीस लेकर आने के लिए कह रहा था जिससे उसने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाकर फीस माफ करने के लिए अपने बच्चों के अपहरण की झूठी साजिश रची।